Articles by "Jodhpur"
Jodhpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

13 जुलाई को भव्य समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों का होगा सम्मान

जिला रसद अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा होंगी मुख्य अतिथि

जोधपुर शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था खिदमत ए ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन 13 जुलाई को एक भव्य सम्मान समारोह "मुस्लिम प्रतिभा सम्मान - 2025" का आयोजन करने जा रही है। इस समारोह में 450 मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज की विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजधर ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि संस्थान का उद्देश्य हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों में सक्रिय योगदान देना रहा है। इसी क्रम में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके कार्यों को सम्मान देने के लिए यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा समाजसेवियों, खिलाड़ियों और बहादुर बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।

खिदमत ए ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन के महासचिव अब्दुल रहीम मोदी ने बताया कि यह भव्य कार्यक्रम डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में 13 जुलाई को आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक करेंगे और मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी (आरएएस) अंजुम ताहिर सम्मा होंगी।

इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इनमें डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बी. एस. जोधा, सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक इसाक अहमद मुगल, कर्नल इदरीस खान, रजिस्ट्रार राज. सहकारी विभाग मोहम्मद हारुन बेलिम, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सयुंक्त निदेशक अनिल व्यास, एडवोकेट विजय व्यास और वरिष्ठ पत्रकार व मोटिवेशन स्पीकर डॉ. अखलाक उस्मानी शामिल हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजीद मेटल, मोहम्मद शाकिर, वसीम अख्तर, मोहम्मद निसार डांगियावास, ताहिर कैफ़ और बिलाल खिलजी भी उपस्थित थे। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अयूब सिलावट ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

तीन महीने बाद पश्चिम बंगाल से दबोचे गए आरोपी, पुलिस रिमांड पर भेजा गया

शातिर तरीके से ठगी करने वाले जुड़वां भाइयों का पर्दाफाश, 28 लाख रुपये और 80 तोला सोना बरामदगी की उम्मीद

जोधपुर/जयपुर जोधपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। लगभग तीन महीने पहले 80 तोला सोना, 9.250 किलोग्राम चांदी और 28 लाख रुपये नकद लेकर फरार हुए दो जुड़वां भाइयों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों भाई, शेख समीम बादशाह और शेख नसीम बादशाह, जोधपुर में एनएस ज्वैलर्स में आभूषण बनाने का काम करते थे।

डीसीपी पूर्व, आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 7 अप्रैल 2025 को प्रकाश सोनी सहित 13 लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि ये जुड़वां भाई 6 अप्रैल की रात को सोना, चांदी और नकदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन में जोधपुर पुलिस की टीमों ने दो बार पश्चिम बंगाल में आरोपियों के निवास स्थान पर छापा मारा था, लेकिन पहले प्रयास विफल रहे थे।

शनिवार, 5 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी भाई न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने कई लोगों से सोना और पैसे लेनदेन में बकाया होने की बात कबूल की है।

गिरफ्तार आरोपी शेख समीम बादशाह (25) और शेख नसीम बादशाह (25) पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के घोल ताजपुर के रहने वाले हैं। डीसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि इनका वारदात का तरीका बेहद शातिर था। वे कम खर्चे में काम करने का झांसा देकर लोगों का विश्वास जीतते थे और फिर सोना, चांदी और नकदी लेकर फरार हो जाते थे।

रविवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें एक सप्ताह के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब उनसे जब्त सोने-चांदी और नकदी की बरामदगी के संबंध में विस्तृत जांच कर रही है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

कर्बला के शहीदों की याद में मेंशन ग्रुप ने किया विशेष आयोजन, राहगीरों को भी दिया शर्बत

चीरघर मस्जिद के पास हुआ आयोजन, 300 लीटर शर्बत का वितरण

जोधपुरशहर में मोहर्रम के पावन पर्व पर धार्मिक उल्लास का माहौल है। शहर के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जगह-जगह आयोजन किए जा रहे हैं। इस क्रम में, मेंशन ग्रुप ने चीरघर मस्जिद के समीप एक विशेष आयोजन किया। कर्बला के शहीदों की याद में हुसैनी छबील और शर्बत का वितरण किया गया। 

ग्रुप के सदस्य राजा मोईन ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 300 लीटर हुसैनी छबील शर्बत तैयार किया गया।  जोधपुर में इन दिनों बढ़ती गर्मी और उमस को देखते हुए,  मेंशन ग्रुप ने चीरघर से चौपासनी रोड जाने वाली सड़क पर  राहगीरों के लिए भी विशेष व्यवस्था की। टीम ने सड़क पर चल रहे लोगों को शर्बत और छबील पिलाकर उन्हें राहत पहुंचाई।

इस नेक काम में राजा मोईन के अलावा जहीर खान कासिम चौबदार, साजिद परवेज, वसीम खान, तोसिफ, सलमान, मोहम्मद अकबर, शोहेल, रमजान और फरहान खान सहित ग्रुप के कई सदस्य मौजूद रहे और सेवा कार्य में  योगदान दिया। इस आयोजन से शहर में धार्मिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश गया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जून में 103 ई-मित्र धारकों का आकस्मिक निरीक्षण, ओवरचार्जिंग, गाइडलाइन का उल्लंघन और फर्जीवाड़े के मामलों में हुई कार्रवाई

आमजन से ऑनलाइन पावती रसीद लेने और अधिक राशि लेने वालों की शिकायत करने की अपील, विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी

जोधपुरजिले में ई-मित्रों के खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) की कार्रवाई जारी है। जून 2025 में जोधपुर जिले में प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में डीओआईटी ने 103 ई-मित्र धारकों का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें 18 ई-मित्र धारकों पर कार्रवाई की गई।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक महेन्द्र चौधरी ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ई-मित्र धारक पूजा भाटी, अमानाराम, गंगा सिंह, रावल राम, हुक्माराम आदि को आईकार्ड नहीं मिलने पर जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार, ई-मित्र धारक सुनील, अभिषेक और सद्दाम हुसैन को ओवर चार्जिंग के कारण 7 दिनों के लिए बंद किया गया। कुम्भा राम धुन्धाडा लूणी, अशोक विश्नोई, गणपत राम पटेल, शंकर सिंह, महेन्द्र कुमार आदि पर रेट लिस्ट नहीं पाये जाने पर जुर्माना लगाया गया। दिपक ओझा पर अन्य स्थान पर संचालन और आई-कार्ड नहीं मिलने के कारण जुर्माना लगाया गया, जबकि ई-मित्र धारक भैरसिंह पर गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।

चौधरी ने बताया कि प्रकाश टाक नामक ई-मित्र धारक को ओवरचार्जिंग (डिजिटल सेर्टिफिकेट 1800/-) के कारण जनआधार आईडी ब्लैक लिस्ट व ईमित्र कियोस्क को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है तथा सिक्योरिटी वेलेट, वैलेट अमाउंन्ट सीज किया गया है। उंकार सिंह नामक ई-मित्र धारक पर ओवरचार्जिंग (डिजिटल सेर्टिफिकेट 15000/-) के कारण 5000 की पेनल्टी लगायी गई तथा ईमित्र 15 दिन के लिए बंद किया गया। दीपक चौधरी और निरारिका नामक ई-मित्रों को फ्रॉड और गलत तरीके से आधार कार्ड बनाने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों ई-मित्रों को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

डीओआईटी ने आमजन से ई-मित्रों से सेवा लेते समय ऑन लाइन पावती (रसीद) प्राप्त करने और अधिक राशि लेने वालों की शिकायत ई-मेल dlo.doit.jodhpur@rajasthan.gov.in पर या राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नम्बर 181 पर करने की अपील की है।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

शहर में रंगारंग जलपरी मेले ने मोहा जोधपुर वासियों का मन

कश्मीरी थीम जोन और रोमांचक खेलों से सजा है ये अनोखा मेला

जोधपुर। शहर इन दिनों एक अनोखे और रोमांचक मेले की वजह से चर्चा में है। रावण के चबूतरे मैदान में पहली बार आयोजित "जलपरी मेला" बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। फिलीपींस से आईं कुशल जलपरियां अपने अद्भुत जलकौशल और मनमोहक कला बाजियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। हर शाम, मेले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, खासकर बच्चों में यह शो बेहद लोकप्रिय है।

मेले के आयोजक दिनेश गौड़ ने बताया कि शहरवासियों को कुछ नया और रोमांचक देने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया गया है। मेला प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। मेले का एक मुख्य आकर्षण "कश्मीर की बसावट" पर आधारित थीम जोन है, जो दर्शकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है। यह जोन कश्मीरी कला, संस्कृति और वास्तुकला की झलक पेश करता है।

मेला विभिन्न जोनों में विभाजित है, जिसमें बच्चों के लिए झूले, मनोरंजक खेल, स्वादिष्ट खाने-पीने के स्टॉल और कई अन्य सुविधाएँ शामिल हैं। रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट मेले के माहौल को और भी जीवंत बनाती है। रावण के चबूतरे मैदान में हर साल विभिन्न थीम पर मेले आयोजित होते रहे हैं, लेकिन जलपरी मेला अपने अनोखेपन के कारण सबसे अलग और यादगार साबित हो रहा है। इससे पहले यहां "समुद्र में डूबी द्वारका" थीम पर आधारित मेले ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा था।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

वरिष्ठ पत्रकार और रक्तवीर डॉ. वशिष्ठ को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

रक्तदान, अंगदान और देहदान के क्षेत्र में संस्थान के कार्यों को मिलेगी नई गति

जोधपुरवंदे भारत सेवा संस्थान ने आज एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा की है। संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़ ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश वशिष्ठ को संस्थान का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।  डॉ. वशिष्ठ के पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यापक अनुभव और समाज सेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

राठौड़ ने बताया कि डॉ. वशिष्ठ न केवल एक अनुभवी पत्रकार हैं, बल्कि स्वयं एक रक्तवीर भी हैं। उन्होंने अब तक 102 बार रक्तदान किया है और यह सराहनीय कार्य जारी रखे हुए हैं।  इसके अलावा, उन्होंने देहदान और अंगदान भी किया है और अनेक बड़ी संस्थाओं के राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी भी रह चुके हैं। वंदे भारत सेवा संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. वशिष्ठ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि संस्थान को उनके अनुभव का भरपूर लाभ मिल सके।

वंदे भारत सेवा संस्थान के संरक्षक विनोद आचार्य ने बताया कि संस्थान मानव हितार्थ निस्वार्थ भाव से पूरे देश में रक्तदान, अंगदान और देहदान के क्षेत्र में काम कर रहा है। प्रति माह रक्तदान, देहदान और अंगदान शिविर आयोजित करना, आमजन को जागरूक करना और प्रोत्साहित करना संस्थान का मुख्य लक्ष्य है। डॉ. वशिष्ठ की नियुक्ति से संस्थान के कार्यों को और गति मिलेगी और जन-जागरण अभियान को और प्रभावी ढंग से चलाया जा सकेगा।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में 42 वर्षीय SDO लीलकरण चारण का अचानक निधन, परिवार में शोक की लहर

कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं, फिर भी आया जानलेवा अटैक

जोधपुरसुभाष नगर स्थित बीएसएनएल शाखा में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय लीलकरण चारण के रूप में हुई है, जो बीएसएनएल में SDO के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को ऑफिस में काम करते हुए उन्हें अचानक पसीना और चक्कर आने लगे। 

कार्यालय के सहयोगियों ने तुरंत उन्हें पास के NEO KIDS अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उन्हें दिल का जोरदार दौरा पड़ गया और वे बेहोश हो गए।  अस्पताल में सीपीआर और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार, लीलकरण चारण की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी और वे नियमित रूप से व्यायाम भी करते थे।  इस अचानक घटना ने उनके परिवार और बीएसएनएल के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ा दी है। उनके पिता महादान भांडू चारण शेरगढ़ के रहने वाले हैं और डिस्कॉम से AEN के पद से सेवानिवृत्त हैं। लीलकरण चारण की पत्नी गृहिणी हैं और उनकी दो बेटियां हैं। बीएसएनएल के MD ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देश पर जोधपुर पूर्व पुलिस ने की कार्रवाई, बालश्रम उन्मूलन के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान, मानव तस्करी विरोधी यूनिट और बाल कल्याण अधिकारी की टीम ने निभाई अहम भूमिका

मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को किशोर गृह मण्डोर भेजा गया, 25 बच्चों की काउंसलिंग, पुलिस टीम ने तत्परता से किया कार्रवाई

जोधपुर पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा बालश्रम उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान "उमंग-V" के तहत जोधपुर पूर्व पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में 10 अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं।

पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह के निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व आलोक श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शुभकरण के सुपरविजन में यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान, मानव तस्करी विरोधी यूनिट और बाल कल्याण अधिकारी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 11 नाबालिग बालकों को बालश्रम करते हुए पाया। पुलिस ने इन सभी बालकों को नियमानुसार संरक्षण में लिया और बाल कल्याण समिति जोधपुर के समक्ष पेश किया। बाल कल्याण समिति के आदेश पर सभी बालकों को किशोर गृह मण्डोर में दाखिल करवाया गया है। इसके साथ ही, पुलिस ने 25 अन्य नाबालिग बच्चों की भी स्क्रीनिंग की और उन्हें बालश्रम के दुष्परिणामों के बारे में समझाया।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

अज्ञात लोगों द्वारा हुई निंदनीय घटना के विरोध में व्यापारी देंगे डीसीपी ऑफिस में ज्ञापन

कल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान

जोधपुरमीरा-भायंदर के मारवाड़ी व्यापारी बंधुओं और व्यवसायिक व्यापारियों ने जोधपुर स्वीट्स में हुई इस निंदनीय घटना के विरोध में कड़ा रुख अपनाया है। अज्ञात लोगों द्वारा की गई इस घटना के विरोध में, व्यापारियों ने कल, 3 जून 2025 (गुरुवार) को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अपने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का ऐलान किया है।

व्यापारियों का कहना है कि अगर आज सभी ने मिलकर इस घटना पर अंकुश नहीं लगाया, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं। इसलिए, वे इस घटना के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कल सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक, सभी व्यापारी सिरवी-समाज के आईमाता (वङेर) भवन प्रांगण में एकत्रित होंगे।  इसके बाद, वे सामूहिक रूप से डीसीपी कार्यालय जाकर एक ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें इस घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की जाएगी।

व्यापारियों ने सभी से अपने-अपने व्यवसाय कल बंद रखकर इस आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह व्यापारिक एकता का परिचय देने और सुरक्षित व्यापारिक माहौल सुनिश्चित करने का अवसर है।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट, आदर्श जीनगर विकास समिति और जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से किया आयोजन

महाराज श्री मंछाराम समाधि स्थल पर हुआ कार्यक्रम, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

जोधपुर जीनगर समाज के अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया के 79वें शहीद दिवस के पावन अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर, आदर्श जीनगर विकास समिति जोधपुर तथा जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में महाराज श्री मंछाराम समाधि स्थल पर दिनांक 30 जून 2025 सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से 10:00 तक पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष जानकीदास चौहान, आदर्श जीनगर विकास समिति के अध्यक्ष लादूराम सोनगरा, जीनगर अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश पंवार, शिक्षा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार आसेरी, आडा बाजार पंचायत के अध्यक्ष भागवती लाल चौहान सहित नेमीचंद, लता चौहान, जैसाराम जीनगर, प्रेमराज आसेरी, टीकमदास चौहान, डॉ धनपत गुजर, पूनमचंद डाबी, नरेंद्र सांखला, जैसाराम जीनगर, सुंदर लाल राठौड़, आदर्श रमेश डाबी, श्याम सुंदर आसेरी, अंचल दास सोलंकी, भरत आसेरी, ओ पी बोराणा, लक्ष्मण सांखला, कमलराज सोनगरा, गिरीश चौहान, प्रमोद सोनगरा, मेघराज राठौड़, पूरण चौहान, राजेंद्र पंवार, सोहनलाल सोलंकी, शांति चौहान, अशोक कुमार चितारा, बजरंग लाल जीनगर, वोराराम, सुनीता चौहान तथा बालक बालिकाओं सहित आदि मौजूद रहे।

तरुण चौहान तथा डॉ कमल सांखला ने अमर शहीद बीरबल सिंह के जीवन पर गहन विचार व्यक्त किए। महासभा के अध्यक्ष जानकीदास चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

कुलदीप खत्री ने लगाया टैक्सी में गौमांस ले जाने का आरोप, पुलिस को दी सूचना, मामले की जांच शुरू

गौभक्तों ने अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की मांग की, चेतावनी दी- दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

जोधपुरराजीव गांधी थाना क्षेत्र में एक टैक्सी में गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद गौभक्तों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, कुलदीप खत्री नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि वह डाली बाई चौराहे से अपने शेल्टर जा रहा था, तभी उसने एक टैक्सी को देखा, जिससे मांस के टुकड़े गिर रहे थे। खत्री ने टैक्सी को रुकवाया और ड्राइवर मोहिनुदीन खान से पूछताछ की, जिसने बताया कि वह यह मांस माचिया सफारी ले जा रहा है।

खत्री को शक हुआ क्योंकि माचिया सफारी उस रास्ते में नहीं आता है। उसने माचिया सफारी के ठेकेदार अब्दुल से संपर्क किया, जिसने बताया कि उसका ठेका समाप्त हो चुका है और इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

इसके बाद कुलदीप खत्री ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैक्सी को जब्त कर लिया।

इस घटना के बाद गौभक्तों ने पुलिस से टैक्सी ड्राइवर, टैक्सी मालिक, बकरा मंडी के इंचार्ज, माचिया सफारी की टीम, ठेकेदार अब्दुल और टैक्सी ड्राइवर जिस स्थान से मांस इकट्ठा कर रहा था, उन सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

गौभक्तों ने यह भी मांग की है कि टीम गठित करके जोधपुर में चल रहे सभी बूचड़खानों की जांच होनी चाहिए और अवैध बूचड़खानों को बंद करवाया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों के ऊपर कार्यवाही नहीं होती है तो जोधपुर में रहने वाले सभी गौभक्त आंदोलन करेंगे।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और मांस के टुकड़ों को जांच के लिए भेजा गया है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन ने जापान के मार्गदर्शन में किया आयोजन, देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने लिया भाग, जिले से महिपाल सिंह भाटी ने किया नेतृत्व

मनोज यादव ने बताया- समुराई खेल को खेल मंत्रालय में शामिल कराने के लिए प्रयासरत, छात्रों ने अनुशासन और समर्पण का किया प्रदर्शन

जोधपुर जबलपुर में इंटरनेशनल समुराई स्किल्स टेक्निकल ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट एग्जाम 2025 का आयोजन 27 जून से 28 जून तक सफलता पूर्वक किया गया। ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि यह आयोजन जबलपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल राइट टाउन स्टेडियम में संपन्न हुआ।

वल्र्ड समुराई फेडरेशन जापान के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समुराई कला, अनुशासन और तकनीकी प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। इंटरनेशनल समुराई स्किल्स ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट एग्जाम क्योशी मनोज यादव संस्थापक एवं अध्यक्ष, ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन, शीहान अब्दुल सत्तार अंसारी, तकनीकी, समिति, भारत, सेंसेई पीयूष उके महासचिव, ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन द्वारा सम्पन कराई गई।

इंटरनेशनल समुराई स्किल्स ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों के समुराई संघों के प्रमुख पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही। कृपाकांत सोनी (अध्यक्ष, मध्यप्रदेश समुराई संघ), मनीष गौर (महासचिव, मध्यप्रदेश समुराई संघ), रेन्शी प्रवीन बाबूलाल तिवारी (अध्यक्ष, महाराष्ट्र समुराई फेडरेशन), सेंसेई अनिल कुमार बर्णवाल (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ समुराई संघ), सेंसेई संदीप कुमार पंडिया (अध्यक्ष, गुजरात समुराई संघ), सेसेई राजेन्द्र सिंह (अध्यक्ष, राजस्थान समुराई संघ), शीशान सी. सली कुमार (अध्यक्ष, तमिलनाडु समुराई संघ), सेंसेई जे. सत्या (अध्यक्ष, पांडुचेरी समुराई संघ) इस दो दिवसीय सेमिनार में शामिल हुए। इस दौरान ब्लैक बेल्ट परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने अनुशासन, तकनीकी दक्षता और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। हर्ष की बात यह है कि सभी छात्रों ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर ली है। 

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के नाम:

यशसिंह, राजेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ, सत्य नारायण, मीनल सांगवान, रुचिका चौधरी, दीप कुमार, महिपालसिंह भाटी, अभय श्रीपाल, शीशान कृपाकांत सोनी, मनीष गौर, सेंसेई आरती त्रिवेदी।

जोधपुर जिले से महिपाल सिंह भाटी ने इंटरनेशनल समुराई स्किल्स ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण होकर शहर का मान बढ़ाया है। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिशन के पूर्व कोषाध्यक्ष भाटी वर्तमान में जगदीश प्रसाद आर्य के सानिध्य में आर्य वीर दल, महामंदिर में बच्चों को निशुल्क लाठी एवं बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। भाटी अब देश मे समुराई कोच के रूप मे सेवाएं प्रदान करेंगे और  अभ्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे। उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा बच्चों/युवाओं को समुराई का प्रशिक्षण देना है। 

ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि समुराई खेल को खेल मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय ओलंपिक संघ, स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में सम्मिलित कराने हेतु प्रयासरत हैं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

झालामण्ड और तनावड़ा फांटा में यातायात नियमों की जानकारी दी गई, हेलमेट पहनने और सीटबेल्ट लगाने के लिए किया गया प्रेरित

पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाने और घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की अपील, गुड सेमेरिटन योजना की दी जानकारी

जोधपुरराष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांवों में यातायात शिक्षा और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जोधपुर से गुजरने वाले जोधपुर-पाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 62 पर स्थित गांव झालामण्ड और जोधपुर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 25 से लिंक रोड़ पर स्थित गांव तनावड़ा फांटा में संबंधित क्षेत्राधिकार पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी व थाना बासनी से समन्वय स्थापित कर हनुमान सिंह हेडकानि. मय यातायात शिक्षा टीम द्वारा यातायात शिक्षा मोबाईल वैन के माध्यम से यातायात नियमों की पीपीटी तथा हेलमेट लघु फिल्म दिखाकर यातायात शिक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाएँ व इनसे होने वाली मौतों के आंकड़ो को बताते हुए इसमें कमी लाने हेतु समझाईश के साथ अपील की गई।

ग्रामीणजनों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने, निर्धारित गति से तेज नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करने, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाने, नशा करके वाहन नहीं चलाने तथा नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने हेतु नहीं देने की समझाईश की गई। मृत्यु के प्रमुख कारणों में पालतू/आवारा पशुओं के सड़क पर आने के कारण होने वाली दुर्घटना से मालिकों/ग्रामीणजनों को अवगत करवाया व सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पालतु पशु मलिकों व ग्रामीण आमजन को पशुओ को सडकों पर से हटाने के आवश्यक उपाय करने व पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाने बाबत समझाईस की जाकर यातायात नियमों के पेम्पलेट वितरित किये गये।

आमजन व वाहन चालकों को सडक पर चढ़ते व उतरते समय व सडक को पार करते समय रखी जाने वाली सावधानियों तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरन्त अस्पताल पहुंचाने व त्वरित मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) के माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा - निर्देशों एवं 'मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना" के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान दोनों थानों के बीट प्रभारी उपस्थित रहे।

यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा समस्त आमजन से अपील की जाती है कि अपना वाहन यातायात नियमों की पूर्ण पालना करते हुए चलायें।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

कन्हैया गौशाला में गौ माता की सेवा कर किया सेवा दिवस का आयोजन, समाजसेवा के प्रति बढ़ाया जागरूकता का संदेश

गौ सेवा के साथ अन्य सेवा कार्यो को किया गया समर्पित

जोधपुरसारथी यूथ फाउंडेशन ने रविवार को "रविवार सेवा दिवस" मनाते हुए कन्हैया गौशाला, पाल रोड में गौ सेवा का कार्य किया। संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया कि इस दिन गौ माताओं को हरा चारा खिलाकर उनका पूजन किया गया। गहलोत ने हिन्दू धर्म में गौ माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ सेवा से बड़े से बड़ा कष्ट दूर होता है क्योंकि गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गौ माता के प्रति प्रेम और सेवा का संदेश देने की बात भी कही।

गहलोत ने बताया कि "रविवार सेवा दिवस मिशन" के तहत हर रविवार को विभिन्न सेवा कार्य किए जाते हैं। इनमें गौ सेवा के अलावा पक्षी सेवा, संतों की सेवा, वानर सेवा, वृद्धजनों की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित और दिव्यांग बच्चों की सेवा, वस्त्रदान आदि शामिल हैं। फाउंडेशन सदस्यों के जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगाँठ पर भी सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 सालों से फाउंडेशन प्रति माह 5 से 7 सेवा कार्य कर रहा है। गहलोत ने आम जनता से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी करें और रविवार सेवा दिवस मिशन से जुड़ें।

इस अवसर पर विजय लक्ष्मी हर्ष, जय प्रकाश हरवानी, राम नारायण थिरोदा, गीता हरवानी, सुरेन्द्र सिंह तोमर, जसपाल सिंह खालसा और रामचन्द्र मंगल सहित कई लोग उपस्थित थे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

प्रताप नगर के सुभाष पार्क में आयोजित योग शिविर ने लोगों को किया स्वस्थ और तंदुरुस्त

योग प्रशिक्षक मधु डागा ने किया शिविर का समापन, सम्मानित किया गया योग टीम को

जोधपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रताप नगर के सुभाष पार्क में 2 जून से शुरू हुआ 29 दिवसीय योग शिविर आज रविवार को सम्पन्न हुआ। इस शिविर में शहर के महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के समापन पर योग प्रशिक्षक मधु डागा और मुकेश डागा को योग टीम द्वारा दुपट्टा और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, कपालभाती, भ्रामरी, पद्मासन सहित अनेक आसन शामिल थे। योग प्रशिक्षक मधु डागा ने बताया कि उन्होंने 29 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से योगाभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से शरीर में स्थिरता, धैर्य और मानसिक स्पष्टता आती है। उन्होंने जोधपुर वासियों से अपील की कि वे घर पर भी नियमित योग करें और स्वस्थ जीवन जीएं।

शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं ने बताया कि नियमित योग से उन्हें काफी राहत मिली है और वे योग सीखने में रुचि ले रही हैं। वोरा राम गुजर ने यह जानकारी दी। बच्चों की स्कूल खुलने के कारण शिविर का समापन किया गया। इस शिविर ने शहर वासियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

पुष्पा गौतमचंद सालेचा परिवार ने दी माचिया पार्क को इलेक्ट्रिक गाड़ी, मंदिर में ध्वजा रोहण महोत्सव में गूंजे जयकारे

आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज की निश्रा में हुआ आयोजन, 2005 में हुआ था मंदिर का अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव

जोधपुरश्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर गुलाब नगर में वार्षिक ध्वजा रोहण महोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ। भोले बाबा आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज साहब की निश्रा में आयोजित इस कार्यक्रम में ध्वजा के कायमी लाभार्थी संघवी नरपत चंद, गणपत चंद, गौतम चंद, शांतिचंद सालेचा परिवार द्वारा नंदनवन ग्रीन सोसायटी के पुष्पम निवास स्थान से गाजे बाजे के साथ नाचते हुए ध्वजा को मंदिर ले जाया गया। पार्श्वनाथ जैन मंदिर में आचार्य ने वाक्षक्षेप के साथ ध्वजा को अभिमंत्रित कर शांति सुनाई, साथ ही पूजा एवं भक्ति साथ जयकारों की गूंज से ध्वजा शिखर पर चढ़ाई गई।

समिति अध्यक्ष नरपतचंद सालेचा ने बताया कि 2005 में इस जैन मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ था, ऐसा प्रतिष्ठा महोत्सव 50 साल में पहली बार आयोजित हुआ था।

इस अवसर पर श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर समिति द्वारा भोलेबाबा आचार्य श्री जयानंद सुरीश्वर महाराज को कांबली बोहराई गई।

माचिया पार्क को मिली इलेक्ट्रिक गाड़ी:

पुष्पा गौतम चंद सालेचा परिवार द्वारा माचिया पार्क में आने वाले दर्शकों हेतु आने जाने की व्यवस्था सुलभ हो सके, इसके लिए वन विभाग के अधिकारी आर के जैन को इलेक्ट्रिक गाड़ी की चाबी सुपुर्द कर गाड़ी भेंट की। इस दौरान जैन वन विभाग के आला अधिकारी के साथ जैन समाज प्रदीप गांग, महावीर कास्टिया, जसराज बोथरा महेंद्र लूणावत, राकेश मेहता, मांगीलाल बाफना एवं समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ज्ञात रहे पुष्पा गौतम सालेचा द्वारा पूर्व में भी रेलवे स्टेशन, एम्स, नाकोड़ा तीर्थ आदि जगह गाड़ियां भेंट कर चुके हैं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

झालावाड़ से लौट रहे थे जगराम मीणा, शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर एसीबी की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई, नकदी जब्त

भ्रष्टाचार के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत कार्रवाई, नकदी के स्रोत के बारे में पूछताछ जारी, एसीबी की कार्यशैली पर उठे सवाल

जोधपुर/जयपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की साख उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई, जब उसी एजेंसी के एक सीनियर अफसर की गाड़ी से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को की गई इस कार्रवाई में स्पेशल यूनिट द्वितीय की टीम ने एसीबी के एडिशनल एसपी जगराम मीणा की कार की तलाशी ली, जिसमें 9 लाख 35 हजार रुपये नकद मिले।

यह कार्रवाई जयपुर से सटे शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर उस समय की गई, जब जगराम मीणा झालावाड़ से जयपुर लौट रहे थे। सूत्रों के अनुसार, मीणा की गाड़ी की तलाशी एसीबी की ही एक विशेष टीम ने ली, जिसका नेतृत्व एसीबी के एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ कर रहे थे। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी में अवैध नकदी हो सकती है, जिसके आधार पर यह जांच की गई।

कार्रवाई के दौरान मीणा की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई और नकदी मिलने के बाद नोटों की गिनती कर उन्हें जब्त कर लिया गया। फिलहाल नकदी के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी राठौड़ ने कहा कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत की गई है और कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो, अगर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसीबी मुख्यालय इस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाए हुए है। जगराम मीणा फिलहाल बयान देने से बच रहे हैं और सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उनसे औपचारिक पूछताछ भी की जाएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल किसी तरह की ढील नहीं बरती जा रही है।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर इस सवाल को खड़ा कर दिया है कि जब भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी के अफसर ही शक के घेरे में हों, तो फिर आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा? यह घटना न सिर्फ एसीबी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीति की प्रभावशीलता पर भी गंभीर बहस की मांग करती है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर जांच जारी है और आने वाले दिनों में जगराम मीणा के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

140 प्रतिभागियों में से 25 ने जीता अगले दौर में जाने का मौका

जोधपुर के युवाओं ने दिखाई अपनी फैशन प्रतिभा

जोधपुर शहर में फैशन के प्रति उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला जब "मेगा कास्टिंग एजेंसी" द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित फैशन प्रतियोगिता "प्रेजेंस मेगा फैशन स्टार" के ऑडिशन का आयोजन हुआ। दो दिवसीय इस ऑडिशन का आयोजन शहर के व्यस्ततम इलाके 12वीं रोड स्थित एक कैफे में किया गया। लगभग 140 युवा और प्रतिभाशाली मॉडल्स ने इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दर्ज कराई और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ऑडिशन में एक प्रतिष्ठित जज पैनल मौजूद था जिसमें शामिल थे जाने-माने मॉडल और डिजाइनर अजय राव, मॉडल और प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट प्रिया वैष्णव और विशेष अतिथि के तौर पर मुंबई स्थित प्रसिद्ध मनीष कास्टिंग एजेंसी के प्रमुख मनीष व्यास। 

दो दिनों तक चली कड़ी प्रतिस्पर्धा और जजों की गहन समीक्षा के बाद, केवल 25 प्रतिभागियों को अगले दौर के लिए चुना गया है। ये चयनित प्रतिभागी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह और प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

"प्रेजेंस मेगा फैशन स्टार" का उद्देश्य नए चेहरों को राष्ट्रीय फैशन प्लेटफॉर्म पर लाना और उन्हें पेशेवर मार्गदर्शन प्रदान करना है। मेगा कास्टिंग एजेंसी ने जोधपुर के दर्शकों और प्रतिभागियों के उत्साहवर्धक प्रतिसाद के लिए आभार व्यक्त किया है। चयनित 25 प्रतिभागियों को जल्द ही अगले चरण की जानकारी दी जाएगी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

केंद्रीय मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, संजीवनी मामले में नाम घसीटने पर जताई नाराजगी, कहा-उच्च न्यायालय ने मुझे दोषमुक्त माना

शेखावत बोले-जोधपुरवासियों के स्नेह से गहलोत की राजनीति पर खड़ा हो गया प्रश्नचिह्न, पीड़ितों की वेदना का उपयोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए न करें

जोधपुरकेंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि अशोक गहलोत अपने पुत्र का राजनीतिक करियर बनाने के लिए संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी प्रकरण में मेरा नाम घसीटकर मुझे कलंकित करने के प्रयास में बुरी तरह असफल रहे हैं। उच्च न्यायालय ने भी मुझे दोषमुक्त माना है। गहलोत जी स्वयं भली-भांति जानते थे कि मैं निर्दोष हूं।

अशोक गहलोत के बयानों पर शेखावत ने कहा, “मुझे बदनाम करने से तुम्हारा काम बनता है, तो चलो एक अहसान और सही”। उन्होंने कहा कि मैं अशोक गहलोत से आग्रह करता हूं कि वे संजीवनी प्रकरण के पीड़ितों की वेदना का उपयोग अपने राजनीतिक स्वार्थ और पुत्र की देवतुल्य जनता द्वारा रचित पराजय की खीझ निकालने के लिए न करें।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत पर तंज कसा कि भाजपा की प्रचंड विजय के चलते अपने ही दल में अप्रासंगिक हो जाने के कारण यदि मेरे नाम की माला जलाने से आपका अपनी पार्टी में कुछ भला हो जाए तो इसे भी मैं अपना उन पर एक और अहसान ही मानूंगा।

शेखावत ने कहा कि मेरा एकमात्र ‘दोष’ यह है कि मेरे परिश्रम और जोधपुरवासियों के मुझसे अपार स्नेह से न केवल उनके पुत्र, बल्कि स्वयं उनकी राजनीति पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।

ज्ञात रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत पर उनकी सरकार गिराने, पार्टी में पैसे बाटने आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि उनके पास इसके सपूत भी है, हालांकि उन्होंने इसे विफल कर दिया।

उक्त बयान के प्रतिउत्तर में शेखावत ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- मुझे बदनाम करने से तुम्हारा काम बनता है तो चलो एक अहसान और सही।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

खींवराज हैंडीक्राफ्ट के प्रकाश सांखला और हरीश सांखला ने जिला चिकित्सालय प्रतापनगर को आवश्यकतानुसार दिया फर्नीचर

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने जताया आभार, जीनगर समाज के अध्यक्ष जानकीदास चौहान भी रहे मौजूद

जोधपुरजीनगर समाज के युवा व्यवसायी और खींवराज हैंडीक्राफ्ट के प्रकाश सांखला एवं हरीश सांखला ने आज दिनांक 26 जून 2025 को राजकीय श्री प्रभुतानंद जिला चिकित्सालय प्रतापनगर जोधपुर में फर्नीचर भेंट किया।

सांखला बंधुओं ने चिकित्सालय को 2 फ्रिज, 5 टेबल, 5 अलमारी, 5 रैक, 60 प्रतिक्षा चेयर और 10 ऑफिस चेयर सहित जिला चिकित्सालय की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न प्रकार का फर्नीचर भेंट किया।

जिला चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह और नर्सिंग ऑफिसर मनोज सिंह चौहान द्वारा नवनिर्मित चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार के फर्नीचर की आवश्यकता प्रकाश सांखला के समक्ष जताई थी, जिसे उन्होंने आज इस सामग्री को भेंट कर पूरा किया।

इस अवसर पर खींवराज हैंडीक्राफ्ट से प्रवीण सिसोदिया, नितेश चौहान, महेन्द्र पंवार, जीनगर समाज संयुक्त महासभा के अध्यक्ष जानकी दास चौहान, संरक्षक पूनमचंद डाबी और चिकित्सालय से डॉ. दुर्गेश भाटी, डॉ. रिचा बिस्सा, डॉ. अभीषेक वल्लभ व्यास, नर्सिंग अधिक्षक विनिता त्यागी, नर्सिंग ऑफिसर दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

डॉ. प्रियंका सिंह ने प्रकाश सांखला और हरीश सांखला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फर्नीचर से चिकित्सालय में मरीजों और स्टाफ को सुविधा मिलेगी।