जून में 103 ई-मित्र धारकों का आकस्मिक निरीक्षण, ओवरचार्जिंग, गाइडलाइन का उल्लंघन और फर्जीवाड़े के मामलों में हुई कार्रवाई

आमजन से ऑनलाइन पावती रसीद लेने और अधिक राशि लेने वालों की शिकायत करने की अपील, विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी

जोधपुरजिले में ई-मित्रों के खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) की कार्रवाई जारी है। जून 2025 में जोधपुर जिले में प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में डीओआईटी ने 103 ई-मित्र धारकों का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें 18 ई-मित्र धारकों पर कार्रवाई की गई।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक महेन्द्र चौधरी ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ई-मित्र धारक पूजा भाटी, अमानाराम, गंगा सिंह, रावल राम, हुक्माराम आदि को आईकार्ड नहीं मिलने पर जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार, ई-मित्र धारक सुनील, अभिषेक और सद्दाम हुसैन को ओवर चार्जिंग के कारण 7 दिनों के लिए बंद किया गया। कुम्भा राम धुन्धाडा लूणी, अशोक विश्नोई, गणपत राम पटेल, शंकर सिंह, महेन्द्र कुमार आदि पर रेट लिस्ट नहीं पाये जाने पर जुर्माना लगाया गया। दिपक ओझा पर अन्य स्थान पर संचालन और आई-कार्ड नहीं मिलने के कारण जुर्माना लगाया गया, जबकि ई-मित्र धारक भैरसिंह पर गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।

चौधरी ने बताया कि प्रकाश टाक नामक ई-मित्र धारक को ओवरचार्जिंग (डिजिटल सेर्टिफिकेट 1800/-) के कारण जनआधार आईडी ब्लैक लिस्ट व ईमित्र कियोस्क को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है तथा सिक्योरिटी वेलेट, वैलेट अमाउंन्ट सीज किया गया है। उंकार सिंह नामक ई-मित्र धारक पर ओवरचार्जिंग (डिजिटल सेर्टिफिकेट 15000/-) के कारण 5000 की पेनल्टी लगायी गई तथा ईमित्र 15 दिन के लिए बंद किया गया। दीपक चौधरी और निरारिका नामक ई-मित्रों को फ्रॉड और गलत तरीके से आधार कार्ड बनाने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों ई-मित्रों को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

डीओआईटी ने आमजन से ई-मित्रों से सेवा लेते समय ऑन लाइन पावती (रसीद) प्राप्त करने और अधिक राशि लेने वालों की शिकायत ई-मेल dlo.doit.jodhpur@rajasthan.gov.in पर या राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नम्बर 181 पर करने की अपील की है।

Post A Comment:

0 comments: