जोधपुर में 42 वर्षीय SDO लीलकरण चारण का अचानक निधन, परिवार में शोक की लहर
कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं, फिर भी आया जानलेवा अटैक
जोधपुर। सुभाष नगर स्थित बीएसएनएल शाखा में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय लीलकरण चारण के रूप में हुई है, जो बीएसएनएल में SDO के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को ऑफिस में काम करते हुए उन्हें अचानक पसीना और चक्कर आने लगे।
कार्यालय के सहयोगियों ने तुरंत उन्हें पास के NEO KIDS अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उन्हें दिल का जोरदार दौरा पड़ गया और वे बेहोश हो गए। अस्पताल में सीपीआर और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार, लीलकरण चारण की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी और वे नियमित रूप से व्यायाम भी करते थे। इस अचानक घटना ने उनके परिवार और बीएसएनएल के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ा दी है। उनके पिता महादान भांडू चारण शेरगढ़ के रहने वाले हैं और डिस्कॉम से AEN के पद से सेवानिवृत्त हैं। लीलकरण चारण की पत्नी गृहिणी हैं और उनकी दो बेटियां हैं। बीएसएनएल के MD ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
Post A Comment:
0 comments: