जोधपुर में स्मार्ट मीटर बंद करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार के फैसले के खिलाफ जताया विरोध
"तानाशाही फैसला वापस लो" युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का सरकार पर हमला, जनहित के मुद्दों पर लड़ाई जारी रखने का ऐलान
जोधपुर। शहर जिला युवा कांग्रेस ने आज सोमवार, 14 जुलाई 2025 को स्मार्ट बिजली मीटर बंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन जोधपुर डिस्कॉम के ठेकाकर्मियों द्वारा जनता के भारी विरोध के बावजूद लगातार लगाए जा रहे स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ था।
जिलाध्यक्ष योगेश कच्छवाहा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और सरकार से स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान, जब जिलाध्यक्ष कच्छवाहा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय में अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे, तो पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेडिंग को हटाने के दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
जिलाध्यक्ष योगेश कच्छवाहा ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर राजस्थान की जनता में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपना यह फैसला वापस लेना चाहिए। कच्छवाहा ने यह भी कहा कि युवा कांग्रेस किसानों व आमजन के जनहित के मुद्दों की लड़ाई निरंतर लड़ती रहेगी और सरकार जब तक यह तानाशाही फैसला वापस नहीं लेती, तब तक जोधपुर युवा कांग्रेस इसका विरोध जारी रखेगी।
प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान, नरेश जोशी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, हेमंत शर्मा, लियाकत अली रंगरेज, ओमकर वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: