Articles by "Pali News"
Pali News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सात आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल ऐप के जरिए युवाओं को बनाते थे शिकार

2 करोड़ रुपये के लेनदेन के रिकॉर्ड बरामद, पुलिस की बड़ी सफलता

पालीशहर में पुलिस ने ऑनलाइन जुआ के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस की संयुक्त टीम ने 10 जुलाई को शहर के तीन थानों (कोतवाली, औद्योगिक थाना और TP थाना) की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 2 करोड़ रुपये की नकदी और लेनदेन के रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि सीओ सिटी ऊषा यादव के नेतृत्व में कोतवाल अनिल विश्नोई, औद्योगिक थाने के SHO जसवंत सिंह और TP थानाप्रभारी भंवरलाल माली की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं जिनमें पिछले एक साल के ऑनलाइन जुआ के लेनदेन के रिकॉर्ड मिले हैं। इन रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि आरोपी एक मोबाइल ऐप के माध्यम से युवाओं को ऑनलाइन जुए में शामिल होने के लिए उकसाते थे और फोन पे, गूगल पे जैसे डिजिटल माध्यमों से लाखों रुपये का लेनदेन करते थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लोगों को ऑनलाइन गेम के लिंक भेजकर नकली जीत के झांसे में फंसाते थे। हारने वाले का पैसा डूब जाता था, जबकि जीतने वाले को नौ गुना तक बढ़ाकर दिया जाता था। यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी का खेल था जिससे कई युवाओं को आर्थिक नुकसान हुआ है।

गिरफ्तार आरोपियों में पाली के जंगीवाड़ा निवासी शेरू खॉन, इंद्रा कालोनी के साबिर शाह, महेश उर्फ चिन्दु, प्रवीण देवड़ा, शाहिल खा, धर्मेन्द्रसिंह राठौड़ और सुरेश कुमार शामिल हैं।  पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।