Thief who stole purse of female passenger in moving train arrested, goods recovered. चलती ट्रेन में महिला यात्री का पर्स चुराने वाला चोर गिरफ्तार।

शातिर चोर अशोक बिश्नोई पकड़ा गया, चोरी किए गए मोबाइल, मंगलसूत्र और नकदी सहित कई सामान बरामद

पुलिस ने किया तरीका-ए-वारदात का खुलासा: आरोपी रात में ट्रेनों में रेकी कर महिलाओं को बनाता था निशाना

जोधपुरजीआरपी थाना जोधपुर ने चलती ट्रेन से महिला यात्री का लेडिज पर्स चोरी करने वाले एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सामान में से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, 20000 रुपये नकद, एक सोने का मंगलसूत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल करवाया गया है।

घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 8 जुलाई 2025 को गोदावरी प्रिसकिला प्रिंसी नामक एक महिला ने अपने पति के साथ थाना में एक लिखित रिपोर्ट पेश की। महिला ने बताया कि वह शालीमार ट्रेन से अपने पति के साथ दिल्ली से बाड़मेर की यात्रा कर रही थी। राईका बाग, जोधपुर स्टेशन के पास उसका हैण्ड बैग (लेडिज पर्स) चोरी हो गया। बैग के अंदर वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सोने का मंगलसूत्र और 50000 रुपये नकद थे। इसके अलावा, 2 बच्चों की छोटी सोने की चैन भी बैग में थी।

पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 93/2025 धारा 305 (बी) भा.न्या.सं में दर्ज किया और तलाश माल मुल्जिम शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर अभिजीतसिंह और पुलिस उपअधीक्षक जीआरपी वृत जोधपुर संदीपसिंह के निर्देशानुसार, थानाधिकारी मुक्ता पारिक के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक पुत्र श्यामलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान तरीका-ए-वारदात का खुलासा किया। आरोपी आदतन चोर है, जो रात में आने-जाने वाली ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर रिजर्वेशन कोचों में रेकी करता है। वह सोई हुई महिला यात्रियों के लेडिज पर्स की चोरी करता है और पर्स से कीमती सामान निकालकर पर्स को रेलवे स्टेशन के आसपास झाड़ियों में फेंक देता है।

पुलिस टीम में थानाधिकारी मुक्ता पारिक, हेडकानि जेठाराम, हेडकानि मुन्नाराम, कानि राजेन्द्र मीणा, कानि खेमाराम और चालक कानि बुधाराम शामिल थे।

Post A Comment:

0 comments: