भगवान राम की पोशाक को लेकर विवाद, पुलिस की भूमिका संदिग्ध
जोधपुर के सरदारपुरा स्थित मंदिर में दादागिरी, भक्तों में रोष
जोधपुर। सरदारपुरा इलाके में स्थित सत्संग भवन मंदिर में इन दिनों दबंगों का आतंक मचा हुआ है। भगवान श्रीराम के श्रृंगार और पूजा-अर्चना को लेकर चल रहे विवाद में दबंग लोग भक्तों के साथ मारपीट पर उतर आए हैं। हाल ही में एक अधेड़ भक्त, मगराज गौड़, की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। गौड़ ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाना सरदारपुरा में 27 जून 2025 को दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। आरोप है कि दबंगों के राजनीतिक संरक्षण के कारण पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
शिकायत के अनुसार, पांचवीं रोड़ सरदारपुरा निवासी मगराज गौड़ पुत्र स्व. हनुमानदास ने पुलिस थाना सरदारपुरा में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वे पिछले तीस सालों से इस मंदिर में आ रहे हैं और नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। गत दिनों उन्होनें भगवतीलाल कपूरिया को भगवान श्रीराम की पौशाक बनाकर पहनाने के लिए 11,000 रूपए दिए थे। जिस पर कपूरिया ने एक पौशाक तैयार करवा कर एक दिन भगवान श्रीराम को पहनाई। इसके बाद 2023 में जब भगवतीलाल कपूरिया से पुनः भगवान श्रीराम को पौशाक पहनाने का आग्रह किया गया तो उन्होनें पौशाक खो जाने की बात कही। इस पर कपूरिया ने पौशाक के पैसे लौटाने की बात कहीं जिसे लेकर आरती के बाद वे झगड़े पर उतारू हो गए।
इसके बाद, मंदिर परिसर में मौजूद दबंगों, विष्णु जाजू और विक्रम राठी ने गौड़ का गिरेबान पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की। मंदिर में मौजूद अन्य भक्तों ने बीच-बचाव करने की बहुत कोशिश की, लेकिन दबंगों ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं। इस घटना से मंदिर में मौजूद सभी भक्तों में आक्रोश है।
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। गौड़ ने आरोप लगाया है कि ये दबंग मंदिर के माहौल को खराब करने और अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की तो वे पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: