Swayamsiddha Fair: Talent of women entrepreneurs showcased. स्वयंसिद्धा मेला: महिला उद्यमियों की प्रतिभा का हुआ प्रदर्शन।

जोधपुर में लघु उद्योग भारती महिला इकाई के द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेले ने महिलाओं की उद्यमशीलता को दिया नया आयाम

विधायक अतुल भंसाली और प्रदूषण नियंत्रण मंडल अधिकारी ने किया मेले का अवलोकन

जोधपुर लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित "स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता मेला" ने शहर में महिलाओं की प्रतिभा और उद्यमशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। दो दिवसीय इस मेले का आज मुख्य अतिथि जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा ने अवलोकन किया। 

विधायक भंसाली और सोनगरा ने मेले के स्टॉलों का अवलोकन करते हुए कहा कि महिलाओं को उद्योग और व्यापार में प्रोत्साहित करने के लिए कई रास्ते खोजे जा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रशंसा की और इस मेले को महिलाओं की प्रतिभा को सामने लाने का एक सार्थक प्रयास बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि महिलाओं में कौशल विकास और उद्यमशीलता का उपयोग देश की प्रगति के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वयंसिद्धा मेले के देश के कई शहरों में आयोजन और इसके सकारात्मक परिणामों का उल्लेख किया, जिसमें महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास में वृद्धि और नए-नए उत्पादों की प्रस्तुति शामिल है।

लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने कहा कि महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हैं और जल्द ही महिला उद्यमी निर्यात क्षेत्र में भी कदम रखेंगी। उन्होंने महिलाओं की सृजनात्मकता की प्रशंसा की।

महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महिलाओं में रचनात्मक क्षमता बहुत अधिक होती है। इस दो दिवसीय मेले में हैंडीक्राफ्ट और टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, खानपान, होम फर्निशिंग आदि घरेलू उद्योगों से निर्मित विभिन्न उत्पादों की 50 से अधिक स्टॉलें लगाई गई थीं। महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के कई पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें प्रांत उपाध्यक्ष दीपक माथुर, हरीश लोहिया, महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंजू सारस्वत और कई अन्य शामिल थे। अंत में महिला इकाई उपाध्यक्ष नलिनी बंसल ने आभार व्यक्त किया और मंच संचालन सचिव कंचन लोहिया ने किया।

Post A Comment:

0 comments: