Vehicle theft gang busted, two vicious thieves arrested, 4 stolen scooties recovered. वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार।

शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम, पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को दबोचा

लूट और चोरी करने वाले नशेड़ी हैं आरोपी, पहचान छुपाने के लिए वाहनों के बदलते थे रंग 

जोधपुर पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश और पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 स्कूटी बरामद की गई हैं।

थानाधिकारी चौ.हा. बोर्ड मन ईश्वरचन्द्र पारीक ने बताया कि 19 जुलाई 2025 को पूनमचंद नामक एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई 2025 को पाल बालाजी मंदिर के सामने उनकी स्कूटी चोरी हो गई थी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की और पूर्व के संपत्ति संबंधित चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। टीम ने मानवीय आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों फरदीन खान और साजीत को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चौहाबोर्ड थाना क्षेत्र से 2 स्कूटी और पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्राधिकार से 2 स्कूटी व 10 मोबाइल फोन चोरी/लूट करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

वारदात करने का तरीका

पुलिस के अनुसार, आरोपी आले दर्जे के लुटेरे और सूखा नशा करने वाले नशेड़ी हैं। वे दुपहिया वाहन चोरी करके उसी दुपहिया वाहन से शहर में हेलमेट लगाकर या अपने मुंह पर रूमाल बांधकर घूमते हुए मोबाइल फोन लूटने/चोरी करने की फिराक में रहते हैं। आरोपी ऐसे स्थानों को ध्यान में रखते हैं जहां से मोबाइल फोन लूटने/चोरी करने के बाद वे आसानी से फरार हो सकें। वे चुराए गए वाहनों की पहचान छुपाने के लिए उनकी नंबर प्लेट तोड़कर फेंक देते हैं और वाहन के मूल रंग पर अन्य रंग पोतकर कलर बदलकर इस्तेमाल करते हैं।

पुलिस ने बताया कि बरामद चोरी किए गए संदिग्ध वाहनों में से एक स्कूटी के मूल काले रंग पर सफेद रंग से पुताई की हुई थी।

गिरफतार मुलजिमान का विवरण

1. फरदीन खान पुत्र अयुब खान उम्र 23 वर्ष जाति पठान मुसलमान, निवासी सकीना कोलोनी गीता भवन के पीछे सिवांची गेट पुलिस थाना खाण्डाफलसा जोधपुर हाल निवासी नाडी मौहल्ला पुलिस थाना उदयमन्दिर जोधपुर पूर्व।

2. साजीत पुत्र अकबर जाति मुसलमान उम्र 18 वर्ष 6 माह निवासी छोटी मस्जिद के पास गुलजारपुरा ताजिया का चौक बम्बा मौहल्ला पुलिस थाना सदर बाजार जोधपुर पूर्व।

3. एक विधि से सघरर्षत बालक निरूद्ध।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम

01. ईश्वरचन्द्र पारीक निपु थानाधिकारी
02. हरेन्द्र मेहला हैडकानि.
03. पिन्टुसिंह कानि. (विशेष भूमिका)
04. दिनेश चौधरी कानि. (विशेष भूमिका)
05. सुरेन्द्र कानि.
06. राजेश कानि.
07. बाबुलाल कानि.
08. भीमदान कानि. चालक पुलिस थाना देवनगर
09. चन्द्राराम हैडकानि. पुलिस थाना देवनगर
10. घनश्यामसिंह कानि. अभय कमाण्ड कन्ट्रोल आयुक्तालय, जोधपुर।

Post A Comment:

0 comments: