ओमप्रकाश (आईपीएस) और विनित कुमार बंसल (आईपीएस) ने क्षेत्रीय समस्याओं पर की चर्चा, समाधान का दिया भरोसा
सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने, बाबा रामदेव मेले की सुरक्षा और आवारा पशुओं पर हुई चर्चा
जोधपुर। पुलिस थाना सूरसागर परिसर में नवनियुक्त पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश (आईपीएस) और नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त (जोधपुर पश्चिम) विनित कुमार बंसल (आईपीएस) ने एक महत्वपूर्ण सीएलजी (सीटिज़न लोकल ग्रुप) मीटिंग की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखिया, शांति समिति सदस्य, व्यापारी मंडल के सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मीटिंग में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। नागरिकों ने अपराधों की रोकथाम, सीसीटीवी कैमरों की संख्या में वृद्धि, आगामी बाबा रामदेव मेले में पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और रिंग रोड पर आवारा पशुओं के कारण होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने इन सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और प्रभावी पुलिसिंग के माध्यम से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जन सहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएँ, किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें और बिना पुष्टि के किसी भी सूचना को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें।
इस मीटिंग में सुनिल पंवार (एसीडीपी सिकाऊ, जोधपुर पश्चिम), निशान्त भाद्रवाज (एडीसीपी पश्चिम), श्री रविन्द्र बोथरा (एसीपी प्रतापनगर) और थानाधिकारी, पुलिस थाना सूरसागर भी उपस्थित रहे। मीटिंग का समापन शांतिपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुआ।
Post A Comment:
0 comments: