पुलिस टीम ने पीछा कर चोर जीतू उर्फ जितेन्द्र को परबतसर से दबोचा, सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी
एसपी राममूर्ति जोशी ने दिए थे चोरी की वारदातों का खुलासा करने के निर्देश, पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
जोधपुर। पुलिस थाना बोरून्दा ने "ऑपरेशन खुलासा" के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए कस्बा बोरून्दा में दधिमती माता के मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस थाना बोरून्दा की टीम ने पीछा कर चोर जीतू उर्फ जितेन्द्र को परबतसर से गिरफ्तार किया है।
उप महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही चोरियों की रोकथाम के लिए थानाधिकारियों और जिला विशेष टीम को वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर पुलिस थाना बोरून्दा की टीम ने कस्बा बोरून्दा में आस्था के प्रतीक दधिमती माता मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी पिरोतासनी, पुलिस थाना पादू, जिला नागौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
रेंज मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में चोरी एवं नकबजनी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन खुलासा" के तहत, बोरून्दा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आई. यू.सी.ए.डब्ल्यू रघुनाथ गर्ग के सुपरविजन एवं वृताधिकारी वृत बिलाडा पदमदान के निर्देशन में थानाधिकारी सुरतानसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए और तकनीकी डाटा प्राप्त किए। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी डाटाबेस के आधार पर संदिग्ध मुलजिमों के संबंध में टीम द्वारा सूचना एकत्रित की गई। जिसके बाद दधिमती माता मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र को बीच रास्ते से भागते समय परबतसर से गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिस थाना बोरून्दा थानाधिकारी सुरतानसिंह, सउनि सुखी चौहान, कानि सुखदेव डूडी और रामनरेश को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: