Journalists showed solidarity: Memorandum submitted to officials demanding journalist protection law.पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता: पत्रकार सुरक्षा कानून

आई. एफ. डब्ल्यू. जे. के नेतृत्व में संभाग स्तर पर पत्रकारों ने उठाई आवाज, राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग तेज

माउंट आबू में पत्रकार पर हमले के विरोध में जोधपुर के पत्रकारों का प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जोधपुर राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में पत्रकारों पर लगातार हो रहे जानलेवा हमलों और मारपीट की घटनाओं को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है। इन घटनाओं के विरोध में और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) के नेतृत्व में जोधपुर के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाई।

हाल ही में माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना और राजस्थान के अन्य हिस्सों में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जोधपुर में पत्रकारों ने पुलिस महानिदेशक रेंज आयुक्त और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया।

जोधपुर आई एफ डब्ल्यू जे, जोधपुर प्रेस क्लब, मारवाड़ प्रेस क्लब सहित जोधपुर के सभी पत्रकार एकजुट होकर सम्भागीय आयुक्त प्रतिभा सिह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और रेंज आईजी विकास कुमार से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। सभी ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की। पत्रकारों ने प्रशासन से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने घटना के विरोध में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसको लेकर ठोस नीति बनाने की भी मांग की है।

पत्रकारों के साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, मारवाड़ राजपूत सभा के हनुमान सिंह खांगटा और विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने भी संयुक्त ज्ञापन सौंपा और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हो रहे हमले की निंदा की। सभी ने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग का समर्थन किया।

Post A Comment:

0 comments: