उदयमंदिर थाना पुलिस ने एक चोर और एक खरीददार को गिरफ्तार किया, एक मोटरसाइकिल बरामद
बीकानेर से आने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
जोधपुर। पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छह मोटर साइकिल चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया है। उदयमंदिर थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने एक वाहन चोर और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है, और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
मामला 11 जून 2025 को तब सामने आया जब विशाल चौधरी ने उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल पावटा रोडवेज बस स्टैंड से चोरी हो गई है। इसके बाद पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह (IPS) के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व, विरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व, हेमन्त कलाल (IPS) सहायक पुलिस आयुक्त के विशेष दिशा-निर्देशों के साथ, थानाधिकारी सीताराम खोजा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम ने तकनीकी संसाधनों, सीसी टीवी फुटेज और अभय कमांड कंट्रोल के सहयोग से तफ्तीश की। मुखबिरों की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस ने राजू उर्फ राजकुमार और चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले भंवरलाल को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार राजू उर्फ राजकुमार सोनी ने पूछताछ में बताया कि वह बीकानेर से रात में बस से जोधपुर आता था और दिन में रेकी करके मोटरसाइकिलें चुराता था। उसने स्वीकार किया कि उसने एक मोटर साइकिल भादासिया मंडी से और चार मोटर साइकिलें बीकानेर के विभिन्न स्थानों (गंगानगर चौराहा, पंजाब नेशनल बैंक के पास, रेलवे स्टेशन अंडर ब्रिज के नीचे और म्यूजियम सर्कल) से चुराई हैं। पावटा रोडवेज बस स्टैंड से चोरी की गई मोटरसाइकिल के अलावा, एक और मोटर साइकिल मंडोर मंडी से चोरी की गई थी। इस प्रकार, कुल मिलाकर 6 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी और मोटरसाइकिल चोरी के 54 मामले पहले से ही दर्ज हैं। उसका निवास स्थान सीथल, थाना नापासर, जिला बीकानेर है। भंवरलाल, जो मथानिया, जोधपुर का रहने वाला है, चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने में शामिल था।
उदयमंदिर थाना पुलिस टीम, जिसमें सीताराम खोजा (थानाधिकारी), किशोरसिंह, हरसुखराम, ओमप्रकाश, अकरम, रघुवीरसिंह और सुनिल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Post A Comment:
0 comments: