Jodhpur: 4 accused arrested for robbing people by threatening them on the road. जोधपुर: राह चलते लोगों को डरा धमकाकर लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार।

युवक से 6650 रुपये छीनकर भागे थे आरोपी, घटना में प्रयुक्त टैक्सी बरामद

पुलिस ने CCTV फुटेज से की आरोपियों की पहचान, नदीम और प्रताप राव पर पहले से ही दर्ज हैं कई मामले

जोधपुरउदयमंदिर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों को डरा धमका कर लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टैक्सी को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व ने बताया कि राजेन्द्रसिंह पुलिस आयुक्त, जोधपुर आयुक्तालय से अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश मिले थे। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व विरेन्द्रसिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व हेमन्त कलाल के मार्गदर्शन में उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नरपतसिंह ने 9 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपने काम से लौट रहा था, तो महावीर उद्यान के पास एक लड़का उससे टकरा गया और अपना मोबाइल गिरा दिया। फिर उसने नरपतसिंह से रुपये मांगे। मना करने पर कॉम्प्लेक्स के अंदर से दो लड़के आए और जबरदस्ती उसकी जेब से 6650 रुपये निकालकर नई सड़क की तरफ भाग गए।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान नदीम उर्फ बाबू, अब्दुल हमीद उर्फ बल्लू, प्रताप राव और अरबाज बैग के रूप में की। मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों से 16 जुलाई 2025 को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि नदीम उर्फ बाबू के खिलाफ 4, अरबाज बैग के खिलाफ 3, प्रताप राव के खिलाफ 8 और अब्दुल हमीद के खिलाफ 1 प्रकरण दर्ज है। नदीम उर्फ बाबू और प्रताप राव के पूर्व में न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हो रखे हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राह चलते लोगों से जानबूझकर टकराकर अपना मोबाइल नीचे गिरा देते थे, जिसकी स्क्रीन पहले से ही टूटी हुई होती थी। उसके बाद वे रुपयों की मांग करते थे और नहीं देने पर आसपास छिपे हुए साथी जबरदस्ती वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी नशे के आदी हैं।

पुलिस कार्यवाही टीम में थानाधिकारी सीताराम, सउनि सुभाष, हेडकानि हरसुखराम, कानि ओमप्रकाश, कानि अकरम और कानि कमलेश शामिल थे।

Post A Comment:

0 comments: