Swayamsiddha Fair: Women entrepreneurship will be encouraged, poster released. स्वयंसिद्धा मेला: महिला उद्यमिता को मिलेगा प्रोत्साहन, पोस्टर का विमोचन

जोधपुर में 25-26 जुलाई 2025 को लगेगा मेला, हस्तनिर्मित राखियों की रंग-बिरंगी स्टॉलें होंगी आकर्षण का केंद्र

लघु उद्योग भारती महिला इकाई का आयोजन, महिलाओं को मिलेगा उत्पादों के विपणन का सुनहरा अवसर

जोधपुरलघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर महानगर द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला (सावन उत्सव) व प्रदर्शनी का पोस्टर विमोचन आज किया गया। यह मेला 25 व 26 जुलाई 2025 को प्रात: 10:30 बजे से लघु उद्योग भारती भवन सभागार, न्यू पॉवर हाउस के पीछे, जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त उपाध्यक्ष हरीश लोहिया, दीपक माथुर, प्रान्त महामंत्री सुरेशकुमार विश्नोई एवं महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी के सानिध्य में किया गया।

हरवानी ने बताया कि स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए हस्तनिर्मित राखियां, हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, खान-पान, होम फर्नीशिंग इत्यादि घरेलू उद्योगों से निर्मित विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें लगाई जाएंगी। मेले में 40 से अधिक स्टॉलें लगाई जाएंगी।

मेले में हस्तनिर्मित राखियों की स्टालें रहेंगी आकर्षण का केंद्र 

स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी में लघु उद्योग भारती महिला इकाई की महिला सदस्यगण व बड़ी संख्या में आम नागरिक शिरकत करेंगे। लघु उद्योग भारती महिला इकाई धार्मिक उत्सवों से पूर्व इस प्रकार के मेलों का आयोजन करती है, जिससे महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों के विपणन का सुअवसर उनको प्राप्त होता है।

इन फेयर में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री अत्यधिक होती है और उनके उत्पादों को प्रदेश स्तर पर एक नया प्लेटफॉर्म भी प्राप्त होता है।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंजू सारस्वत, प्रान्त संयुक्त महासचिव बिन्दू जैन, प्रान्त सचिव मीनू दूगड, कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नलिनी बंसल, कार्य कारिणी सदस्य ममता लोहिया, निधिसिंह, मीनाक्षी हर्ष, रूपा भंसाली, सदस्य अरूणा राठी, ममता मनानी, सुधा गर्ग, वर्षा, वीना सखरानी इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में अतिथियों व पधारे सदस्यों का धन्यवाद व आभार सचिव कंचन लोहिया ने दिया।

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment:

0 comments: