Grand event of Phoolmandali on the first day of Sawan in Dariyavji temple. दरियावजी मंदिर में सावन के पहले दिन फूलमंडली का भव्य आयोजन।

400 किलो आम, 1100 पेड़े और 160 मैंगो फ्रूटी का हुआ भोग

अरोड़ा खत्री समाज के भक्तों ने किया मनोरथ

जोधपुर शहर के घासमंडी चौक स्थित ऐतिहासिक दरियावजी मंदिर में सावन मास के शुभारंभ के पहले दिन, शुक्रवार 11 जुलाई को, एक भव्य फूलमंडली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अरोड़ा खत्री समाज के सदस्यों द्वारा आम मनोरथ के साथ मनाया गया। इस धार्मिक आयोजन में भारी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया।

मंदिर में भगवान को 400 किलोग्राम (लगभग 1500) आम, 1100 पेड़े और 160 मैंगो फ्रूटी का विशेष भोग लगाया गया।  यह भव्य भोग दर्शाता है कि समाज के सदस्यों ने इस पवित्र अवसर को कितने धूमधाम से मनाया।

मनोरथ कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश लखानी भगसा, रामावतार जाणेचा, मुकेश दिलवाली, परमानन्द रायमलाणी, अंकित सद्दा, करण जाणेचा, श्रीनाथ सद्दा, जितेंद्र लखाणी, विनोद दिलवाली, संदीप मोरवाणी और सिद्दार्थ मोरवाणी जैसे कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। इनके अलावा भी बड़ी संख्या में समाज के अन्य सदस्यों ने इस पवित्र अवसर पर मंदिर में आकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया और फूलमंडली में भाग लिया।  सावन के इस पहले दिन हुए इस कार्यक्रम ने मंदिर परिसर में विशेष आध्यात्मिक माहौल बना दिया।

Post A Comment:

0 comments: