Jodhpur Congress's "Greenery is the adornment of the earth" campaign, tree plantation done in Umaid Udyan. कांग्रेस का "हरियाली है धरती का श्रृंगार"।

जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर ने पर्यावरण सुधार के संकल्प के साथ की शुरुआत, धरती का तापमान बढ़ने पर जताई चिंता

फलदार और औषधीय पौधों का रोपण, पूर्व राज्यमंत्री और महापौर सहित कई नेता रहे मौजूद

जोधपुरशहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर ने "हरियाली है धरती का श्रृंगार" के संकल्प के साथ स्टेडियम मण्डल अध्यक्ष नवाब ख़ान के नेतृत्व में आज उम्मेद उद्यान में वृक्षारोपण किया।

जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष सलीम ख़ान ने कहा कि धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है और इससे मानवता को बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि इससे मुकाबला सिर्फ हरियाली में बढ़ोतरी करके ही किया जा सकता है। वृक्षारोपण के तहत फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर कुन्ती परिहार, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, पीसीसी सदस्य मजीद गौरी, प्रवक्ता एम एन राय, ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल हाथवाल, महासचिव धनपत गुर्जर, इश्तियाक अली राजू, सचिव रिजवान राजा, पार्षद इरफ़ान बैली, मण्डल अध्यक्ष हिमांशु श्रीमाली, मण्डल अध्यक्ष अकरम उमर, मो जरीफ, पुखराज दिवाराया, शेर मोहम्मद, रेवंत सिंह, शाकिर शेरनी, अज़ीज़ ख़ान, ज़ाहिद रहमानी, मंज़ूर जिलानी, अजहरुद्दीन, जगदीश चौहान, राहुल कंडारा, समीर बेलिम, नसीर भाटी, पारो बानो, प्रेम जोशी एव अली ख़ान उपस्थित रहे।

Post A Comment:

0 comments: