Jhanwar police action: Criminal wanted under NDPS Act carrying a reward of Rs 5000 arrested. झंवर पुलिस की कार्रवाई: एनडीपीएस एक्ट में वांछित 5000 का

एक साल से बेंगलोर में मेडिकल दुकान पर रहकर काट रहा था फरारी, ससुराल से दस्तयाब

आरोपी मनीष विश्नोई राजीव गांधी नगर थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में था वांछित

जोधपुरपुलिस थाना झंवर ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित 5000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश और पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, झंवर थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था।

थानाप्रभारी गोविन्द सिंह उनि ने बताया कि 31 जुलाई 2025 को टीम ने राजीव गांधी नगर जोधपुर पश्चिम में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त मनीष पुत्र घेवर राम विश्नोई निवासी मेलबा रोड़ धवा पुलिस थाना झंवर को गिरफ्तार किया। मनीष विश्नोई पिछले एक साल से बेंगलोर में एक मेडिकल की दुकान पर रहकर फरारी काट रहा था। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि वह अपने घर आया है, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे उसके ससुराल धवा स्थित घर से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में गोविन्द सिंह उनि, गजेन्द्र कुमार सउनि, विक्रम सिंह कानि, हीराराम कानि, पांचाराम कानि, नरपतराम कानि, हरकेश कानि और रमेश कुमार कानि शामिल थे।

Post A Comment:

0 comments: