राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल और विक्रमसिंह नांदिया गैंग का मुख्य शूटर है बजरंगसिंह पालड़ी राणावता
पुलिस थाना बोरानाडा में 30 महीने से था फरार, कैलाश मांजू गैंग के गुर्गे राकेश मांजू पर हमले में भी था वांछित
जोधपुर। जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल और हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में वांछित शातिर बदमाश बजरंगसिंह पालड़ी राणावता को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नारायण टोगस के निर्देशन पर यह कार्रवाई हुई।
पुलिस के अनुसार, बजरंगसिंह पालड़ी राणावता विक्रमसिंह नांदिया गैंग का मुख्य शूटर है। उसे डीएसटी ने विशेष घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। बजरंगसिंह पर पूर्व में लूट, चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं। वह पुलिस थाना बोरानाडा में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के प्रकरण में 30 महीने से फरार था।
पुलिस ने बताया कि बजरंगसिंह बहुचर्चित कैलाश मांजू गैंग के गुर्गे राकेश मांजू पर जानलेवा हमला व फायरिंग प्रकरण में भी वांछित था। वह पुलिस के डर से लगातार छुपने का ठिकाना बदल रहा था और दक्षिण भारत, महाराष्ट्र एवं गुजरात व राज्य के विभिन्न जगहों पर फरारी काट रहा था।
Post A Comment:
0 comments: