समाजसेवी मदन सोलीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक, समाजोत्थान के विषयों पर हुई चर्चा
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ, कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
जोधपुर। सैन समाज की महिलाओं की बैठक समाजसेवी मदन सोलीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाजोत्थान के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सोलीवाल ने महिलाओं से समाज की मुख्य धारा में आगे आने का आह्वान किया।
इस मौके पर सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज व झोंपड़ी वाले बालाजी मंदिर के उपासक शंकरलाल महाराज की प्रेरणा से सैन समाज की महिलाओं के लिए पहली बार महिला मंडल का गठन करते हुए सर्वसम्मति से शिल्पा परिहार को अध्यक्ष व कान्ता सांखला को सचिव चुना गया।
समिति में कमला तंवर को कोषाध्यक्ष, पुष्पा सैन व अंकिता चौहान को उपाध्यक्ष, सरोज पंवार को सांस्कृतिक मंत्री, राखी बणभैरु को संगठन मंत्री, पिंकी परिहार को सह सचिव, मनीषा राठौड़ को प्रवक्ता चुना गया। वहीं प्रभावती सोलीवाल, कमला चौहान, किरण सांखला को संरक्षक व सुमन सैन को मार्गदर्शक चुना गया।
इस मौके नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, साथ ही वर्ष पर्यंत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई। अध्यक्ष शिल्पा परिहार व सचिव कान्ता सांखला ने बताया कि शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: