Attempt to hit police team: History-sheeter Subhash Godara arrested. पुलिस टीम को टक्कर मारने का प्रयास: हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा गिरफ्तार।

झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी, पहले से दर्ज हैं 11 मामले, एनडीपीएस एक्ट में भी था वांछित

तेज और लापरवाही से चला रहा था स्कार्पियो, टायर फटने के बाद भी नहीं रुका, पुलिस ने किया पीछा

जोधपुरखतरनाक तरीके से वाहन चलाकर पुलिस टीम को टक्कर मारने के प्रयास के मामले में हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशान्त भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त रविन्द्र बोथरा वृत्त प्रतापनगर के सुपरविजन मे खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर पुलिस टीम को टक्कर मारने के प्रयास के मामले में वाछित हिस्ट्रीशीटर आरोपी सुभाष गोदारा की तलाश हेतु ईश्वरचन्द्र पारीक निपु थानाधिकारी चौहाबोर्ड के नेतृत्व में टीम गठित की गई

घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 11 जून 2025 को जिला विशेष टीम के प्रभारी पिन्टु कुमार को सूचना मिली थी कि बिशनगढ़ जालौर थाने के एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित और झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा जोधपुर शहर में काली स्कोर्पियो में घूम रहा है। पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर सुभाष गोदारा को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस टीम को टक्कर मारने की कोशिश की और गाड़ी लेकर भाग गया। पीछा करने पर उसने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बार-बार पुलिस वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया। स्कार्पियो का टायर फटने के बाद भी वह गाड़ी लेकर भागता रहा, लेकिन बाद में गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

चौहाबोर्ड थाना पुलिस ने मानवीय आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुभाष गोदारा झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से 11 मामले दर्ज हैं। वह बिशनगढ़ जालौर थाने के एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी वांछित था।

गिरफतार मुलजिम

सुभाष गोदारा पुत्र जुगताराम जाति बिश्नोई गोदारा उम्र 31 साल निवासी विष्णु की ढाणी लूणावास खारा पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर ।

कार्यवाही मे शामिल पुलिस टीम

01. ईश्वरचन्द्र पारीक निपु थानाधिकारी पुलिस थाना चौहाबोर्ड
02. स्वरूपसिंह सउनि पुलिस थाना चौहाबोर्ड
03. पिन्टुसिंह कानि. पुलिस थाना चौहाबोर्ड
04. मंगतूराम कानि. पुलिस थाना चौहाबोर्ड

Post A Comment:

0 comments: