जोधपुर। महामंदिर शिवबाड़ी में विराजित राजराजेश्वरी श्री महालक्ष्मी माता का 144 वां पाटोत्सव विधि विधान से बुधवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी को प्रातः 8 बजे से ध्वजारोहण, अभिषेक पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया गया। इसके बाद हवन, पूर्णाहुति हुई एवं शाम को भव्य श्रृंगार, फूल मण्डली, आकर्षक रोशनी व महाआरती व महाप्रसादी के बाद मातृशक्ति द्वारा रातीजोगा के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ।

   प्रवक्ता ओमप्रकाश दवे ने बताया कि महामंदिर शिवबाड़ी में माँ महालक्ष्मी के 144 वे पाटोत्सव के शुभ अवसर पर देवेन्द्र दत्त श्रीमाली सपत्निक के साथ समाज के पदाधिकारियों द्वारा मन्दिर शिखर पर ध्वजा लगाई गई। इसी कड़ी में श्री सूक्त पाठ के साथ में, श्री महालक्ष्मी माताजी का अभिषेक श्रीमती सरला कैलाश श्रीमाली (अध्यक्ष) ने किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में अभिजित मुहूर्त में मुख्य आचार्य पं. श्री जाग्रत जोशी एवं सह आचार्य पं. मनीष जोशी के सानिध्य में हवन लाभार्थी - मुख्य यजमान श्रीमती मीनाक्षी राजेन्द्र अवस्थी, सह यजमान - श्रीमती बीना सत्यनारायण दवे, श्रीमती लक्ष्मीकांता नंदकिशोर दवे, श्रीमती नयना पं. चन्द्रशेखर दवे (प्रिंसिपल) ने हवन में आहुतियां दी। वहीं दोपहर 4.30 बजे पूर्णाहुति एवम पूर्णारती हुई।
इस शुभ अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को श्रीमती लीला सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई) ने मोतियों की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। मधुसूदन दवे सचिव ने बताया कि सायं 7.00 बजे राजराजेश्वरी मातेश्वरी श्री महालक्ष्मी माताजी का भव्य श्रृंगार हुआ। इसी कड़ी में श्री महालक्ष्मी माताजी की महाआरती हुई। रात्रि में मातृशक्ति द्वारा भव्य रातीजोगा का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चला।
कैलाश श्रीमाली अध्यक्ष ने बताया कि इस शुभ अवसर पर विधुशेखर दवे अध्यक्ष श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर, पुखराज दवे अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार, समाज सेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई), नंदकिशोर दवे, अशोक जोशी, धनराज श्रीमाली, ओमप्रकाश व्यास, देवीलाल दवे, धर्मेन्द्र बोहरा, रवि श्रीमाली, तेजप्रकाश दवे, ओमप्रकाश दवे, पं. चंद्रशेखर दवे, अचलेश्वर ओझा, अनिल दवे, कैलाश दवे, नरेश दवे, शशिकांत दवे, अश्विनी दवे, विक्रान्त दवे, सतीश ठाकुर के साथ सैकड़ों समाज बंधु के साथ युवा वर्ग एवम मातृशक्ति के रूप में श्रीमती लीला बोहरा, श्रीमती डॉ. चन्द्रकान्ता जोशी पूर्व प्रधान अचलगंज उनाव (यू.पी.), श्रीमती शारदा श्रीमाली अध्यक्ष फतेहसागर ग़ुलाबसागर महिला मण्डल, श्रीमती लीला ओझा, श्रीमती संगीता दवे अध्यक्ष महमन्दिर महिला मण्डल, श्रीमती सिंपी दवे, श्रीमती राजकुमारी दवे के साथ महिलाओं ने उपस्थित होकर पुण्यलाभ लिया।
श्री महालक्ष्मी माताजी का अभिषेक लाभार्थी-श्रीमती सरला कैलाश श्रीमाली (अध्यक्ष)
ध्वजा लाभार्थी, देवेन्द्र दत्त श्रीमाली सपत्निक 
मुख्य यजमान, श्रीमती मीनाक्षी-राजेन्द्र अवस्थी
सह यजमान, श्रीमती बीना-सत्यनारायण दवे,
श्रीमती लक्ष्मीकांता-नंदकिशोर दवे, 
श्रीमती नयना-पं. चन्द्रशेखर दवे (प्रिंसिपल)
पुष्प माला लाभार्थी - अशोक जोशी, मानसागर
अल्पाहार लाभार्थी - श्रीकिशन ओझा, लक्ष्मीनगर
सायं प्रसादी लाभार्थी - सुरेश बोहरा, तख्तगढ़ वाले
रातिजोग लाभार्थी - श्रीमती प्रेमलता बोहरा, बने
इस शुभ अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। संस्था अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली ने सभी का आभार जताया।

Post A Comment:

0 comments: