# राजस्थान में दो सोलर पार्क की घोषणा। एक पार्क जैसलमेर और दूसरा बीकानेर में बनाया जाएगा।
# राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट नीति लाईं जाएगी।
# राजस्थान सरकार रोडवेज के लिए 500 नई बसें खरीदी जाएंगी।
# 300 इलेक्ट्रिक बसों की होगी खरीद।
# 6000 करोड़ खर्च कर नई सड़क परियोजना।
# राजस्थान सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में पांच हजार करोड़ रुपए के काम करवाए जाएंगे।
# हर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की सड़कें।
# रोडवेज में होंगी नई भर्तियां। रोडवेज में 1650 पदों पर भर्ती करने का एलान...
# डूंगरपुर में शिल्पग्राम बनाया जाएगा।
# खाटूश्यामजी के लिए 100 करोड़ के विकास कार्यों की बजट में घोषणा।
# माटी कला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी, राजस्थान सरकार।
# जनवरी में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन करेगी सरकार।
# राजस्थान में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब की स्थापना होगी।
# हर घर उजाला। 2,08000 घरों में आगे, आने वाले 2 साल में, 25 लाख स्मार्ट मीटर विद्युत कनेक्शन
लगाए जाएंगे। जिससे बिजली चोरी रोकी जा सके।
# दिल्ली की तर्ज़ पर जयपुर में भी राजस्थान मंडपम बनेगा।
# राजस्थान में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी।
# हरियालो राजस्थान के तहत सात करोड़ पौधे लगाए जाएँगे।
# बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जोन बनेगा।
# पेयजल योजना के लिए 5000 करोड़ की योजना।
# हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हैंडपंप लगेंगे।
# अमृतकाल में 5 सालों की कार्ययोजना बनाई।
# 300 इलेक्ट्रिक बसों की होगी खरीद 6000 करोड़ खर्च कर नई सड़क परियोजना।
# राजस्थान में युवाओं के लिए हमने अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, वहीं इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां की जानी प्रस्तावित है।
# राजस्थान में 30 करोड़ की लागत से 2750 से अधिक किलोमीटर की लंबाई वाले 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने का बजट में प्रस्ताव।
# 5 साल में 4 लाख भर्तियां होगी युवा नीति - 2024 बनेगी।
# गुरू-शिष्य की परंपरा को देखते हुए राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद को अब कुलगुरू नाम से किए जाने का बजट में प्रस्ताव रखा गया है।
# बजट में प्रदेश के लिए हरयालो राजस्थान मिशन शुरू करने का ऐलान। जिसमें 5 साल में 4000 करोड़ के पर्यावरणीय काम शुरू किए जाएंगे। वहीं 10 करोड़ पौधे तैयार करने के लिए नई नर्सरी बनाई जाएंगी जहां, हर जिले मेंं स्थानीय पौधे तैयार होंगे।
# बजट में राजस्थान में युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए युवा नीति 2024 लाने की घोषणा।
Post A Comment:
0 comments: