जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कला संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत् वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय योजना के समन्वयक डॉ. बी. आर. जयपाल ने वृक्षारोपण किया तथा स्वयंसेवकों को वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनसे आह्वान किया कि सभी कम से कम एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश राठी, डॉ. देवकरण, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. प्रवीण चंद, डॉ. ललित कुमार पंवार, डॉ. गौरव जैन, डॉ. गोविंद सिंह, डॉ. शंकर लाल नामा, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. अशोक पटेल, डॉ. यशपाल मीणा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ.भरत देवड़ा, डॉ. खेताराम, डॉ. गिरिराज चायल, डॉ. हेमलता जोशी, डॉ. मनीष वडेरा, डॉ. भूमिका द्विवेदी, डॉ. मीनाक्षी बोराणा, डॉ. गजे सिंह राजपुरोहित तथा स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण किया। संचालन डॉ. ललित कुमार पंवार ने किया तथा धन्यवाद डॉ. सुरेश कुमार ने दिया।
Post A Comment:
0 comments: