Silent Striker won Maulana Azad University Cricket Cup. साइलेंट स्ट्राइकर ने जीता मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी क्रिकेट कप। केजीएन क्लब को 8 विकेट से हराया।

केजीएन क्लब को 8 विकेट से हराया, करण सिंह उचियारडा ने विजेता को 11 हजार और उप-विजेता को 5100 रूपये की दी प्रोत्साहन राशि

गुड्डू बबलू रहे फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच, राकेश डऊकिया बने मेन ऑफ द सीरीज

जोधपुरमौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में बुझावड़ स्थित कारवां क्रिकेट एकेडमी में 25 से 31 जुलाई तक चल रही सात दिवसीय ‘मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी क्रिकेट कप प्रतियोगिता‘ साइलेंट स्ट्राइकर ने जीत ली है। 16 टीमों के मध्य 15 मैच हुए और इसके पश्चात् इस प्रतियोगिता का समापन हुआ।

आर्गनाइजिंग कमेटी अध्यक्ष एजाज राज सैयद ने बताया कि निर्धारित ओवरों में खेला गया ये फाइनल मैच साइलेंट स्ट्राइकर बनाम केजीएन क्लब के बीच हुआ। पहले खेलते हुए केजीएन क्लब ने साइलेंट स्ट्राइकर को 63 रन का लक्ष्य दिया। जिसे साइलेंट स्ट्राइकर ने मात्र 2 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी के साथ 7वें ओवर में हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

सचिव शान मेहर ने कहा कि फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच गुड्डू बबलू रहे। मेन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बॉलर साइलेंट स्ट्राइकर के राकेश डऊकिया रहे। सीरीज के बेस्ट बैट्समैन पीजी इलेवन के आदित्या सोनी रहे।

कोषाध्यक्ष जाकिर खान ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर लोक सभा कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव करणसिंह उचियारड़ा की ओर से विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद, उप विजेता को 5100 रुपए नकद प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किये गये।

मुख्य अतिथि करण सिंह उचियारड़ा एवं विशिष्ट अतिथि मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चैयरमेन मोहम्मद अतीक ने अपने उद्बोधन में खिलाडियों की हौंसला अफजाई करते हुए क्रिकेट क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके इसमें करियर बनाने की प्रेरणा दी तथा करण सिंह उचियारड़ा ने उचियारड़ा क्रिकेट अकेडमी के जरिये सभी खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा जताया।

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी क्रिकेट कप प्रतियोगिता आयोजन समिति की ओर से विजेता, उप विजेता टीम को ट्रॉफी, सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं शील्ड प्रदान की गई तथा अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में रोहिलाकला के वरिष्ठ कांग्रेसी मुसे खां, लाडू सिंह, पार्षद गिरधारी सिंह केतू, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी सदस्य अफजल कुरैशी, सईद खिलजी, शकील खिलजी, उम्माहर वेलफेयर सोसायटी के महासचिव रशीद अंसारी, समाजसेवी सैयद अली, यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स डीन डॉ. सैयद मोईनुल हक़, आयोजन समिति सदस्य इशू मेहर, रहमान, हबीब, अजीज गंगाना, सोहेल खान, इमामुद्दीन राठौड़, अक्षय मेघवाल, मोहम्मद अतीक मोदी सहित शहर भर के कई क्रिकेट प्रेमी, युवा खिलाड़ी एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के एम्पायर मंजूर खान (सीकेपी) और याकूब खान (एसकेपी) रहे। मंच संचालन सय्यद वसीम अख्तर एवं इंसाफ खान नसरानी ने किया।
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment:

0 comments: