अंगदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए किया गया कार्यक्रम, फैकल्टी, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने लिया भाग
अंगदान महादान की मुहिम से जुड़ने और महत्व बताने के लिए वक्ताओं ने दी जानकारी, सभी ने ली शपथ
जोधपुर। अंगदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर के तत्वावधान मे अंगदान जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नर्सिंग महाविद्यालय की फैकल्टी, विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। समाज को अंगदान महादान की मुहिम से जोड़ने व सभी को इसके महत्व के बारे में बताने के लिए मुख्य वक्ता संस्था के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल, डॉ. गोवर्धन चौधरी, डॉ सुरेन्द्रसिंह रहे। सभी वक्ताओं द्वारा अंगदान का समाज एवं राष्ट्र के लिए महत्व, अंगदान के बारे मे प्रचलित भ्रान्तियों एवं शंकाओं के साथ अन्य आवश्यक जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों व फैकल्टी ने अंगदान के लिए शपथ ग्रहण की। मंच संचालन सुमी मैथ्यू द्वारा किया गया।
Post A Comment:
0 comments: