Swadeshi Jagran Manch: Thought class of Jodhpur province complete. स्वदेशी जागरण मंच: जोधपुर प्रांत का विचार वर्ग सम्पन्न।

दो दिवसीय कार्यशाला में स्वदेशी आत्मनिर्भरता और सनातन संस्कृति पर ज़ोर

पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने किया कार्यक्रम को संबोधित

जोधपुरस्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान का दो दिवसीय विचार वर्ग एवं कार्यशाला का समापन रविवार को जाडन, पाली स्थित ओम विश्वदीप गुरुकुल आश्रम में हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व पाली विधायक एवं समाजसेवी ज्ञानचंद पारख मुख्य अतिथि थे। आर. एस. एस. के प्रांत कार्यवाह खेमाराम, पाली जिला संघचालक नेमीचंद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अखिल भारतीय कृषि प्रकोष्ठ के भागीरथ चौधरी और स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी मुख्य वक्ता थे।

पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने अपने संबोधन में स्वदेशी अपनाने को आर्थिक गुलामी से मुक्ति का मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि परंपरागत उद्यमों को छोड़ने से युवाओं में बेरोजगारी बढ़ रही है और सनातन संस्कृति का ह्रास हो रहा है। उन्होंने स्वदेशी व स्वधर्मी श्रम से उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के उपयोग पर बल दिया।

डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'मेरा परिवार-स्वदेशी परिवार' के मंत्र को अपनाकर हम भारत के भविष्य को गौरवशाली बना सकते हैं और भारतीय संस्कृति व परिवार प्रथा को बचा सकते हैं।

आरएसएस के जिला संचालक नेमाराम ने कहा कि हिंदुत्व एक ऐसा विचार है जो अन्य सभी विचारों को समाहित करता है और समाज के सभी वर्गों को इसे अपनाने की आवश्यकता है ताकि देश आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सके। राष्ट्रीय कृषि प्रकोष्ठ के भागीरथ चौधरी ने भी समापन सत्र को संबोधित किया।

इससे पहले आयोजित सत्रों में, क्षेत्रीय विचार प्रमुख अनिल वर्मा ने स्वावलंबी भारत अभियान के बारे में जानकारी दी। काजरी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. डी. कुमार ने नई तकनीक से कृषि उत्पादन और रोजगार बढ़ाने के तरीके बताए और कृषि के महत्व पर प्रकाश डाला।

विचार वर्ग के प्रबंध प्रमुख प्रवीण त्रिवेदी ने बताया कि जोधपुर प्रांत के 13 जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया और कई समवैचारिक संगठनों ने भी सहयोग दिया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वालों का आभार व्यक्त किया।

मंच के प्रांत संयोजक प्रमोद पालीवाल ने प्रांत में संगठन के नए दायित्वों की घोषणा की। समापन सत्र का संचालन जोधपुर विचार प्रमुख डॉ महेश श्रीमाली ने किया।

Post A Comment:

0 comments: