Kavad Yatra echoed with Bol Bam, Kumbheshwar Mahadev was anointed with Ganga water. बोल बमः से गूंजी कावड़ यात्रा, महादेव का गंगा जल से हुआ अभिषेक।

सावन के तीसरे सोमवार को सरदारपुरा में कुंभेश्वर महादेव सेवा समिति ने किया आयोजन, खुशहाली की कामना

ढोल नगाड़ों के साथ निकली यात्रा, महिलाओं ने मंगल कलश धारण कर भजनों से किया माहौल भक्तिमय

जोधपुरसावन माह के तीसरे सोमवार को कुंभेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा सरदारपुरा खड़िया बास के कुंभेश्वर महादेव मंदिर में कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। हरिद्वार से लाए गंगा जल से महादेव का अभिषेक कर खुशहाली व स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की गई।

समिति के सचिव महेशचंद्र टांक ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष दौलतराम रोपिया व अध्यक्ष श्याम लाल बोरावड़ के नेतृत्व में सभी मोहल्ले वासियों ने ठाकुर जी मंदिर से पूजा अर्चना कर हरिद्वार से आए गंगाजल को पात्र में भर कर ढोल नगाड़ों की थाप पर भक्तों के जोरदार बोल बमः के जयकारों के साथ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गोलबिल्डिग चौराहा, बी रोड होते हुए खड़िया बास मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई।

पंडित दिलीप व्यास व नागेश्वर व्यास के वैदिक मंत्रोच्चार से भक्तों ने गंगा जल से महादेव का अभिषेक किया और आरती की गई। इस अवसर पर भव्य फूल मंडली सजाई गई।

महिला मंडल की संजू चांदोरा ने बताया कि महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए आगे मंगल कलश धारण कर महादेव के भजन गाती हुई चल रही थी। इस दौरान अंजुला रोपिया, कौशल्या बोरावड़, संतोष माल, हर्षा, डिंपल, भावना, गुनु ने सहयोग किया।

मंदिर में समापन पर समिति द्वारा सभी को प्रसादी वितरण की गई। इस दौरान समिति के विजय कुमार टांक, मनोहर लाल, लादूराम दुबलदिया, शुभम्, करण, सुनील, आकाश, जतिन सहित मोहल्ले वासियों ने भागीदारी निभाई।

Post A Comment:

0 comments: