Kargil war echoed in the hills of Jodhpur Krida Bharti performed live.जोधपुर की पहाड़ियों में गूंजा कारगिल युद्ध, क्रीड़ा भारती ने किया जीवंत प्रदर्शन

कारगिल विजय दिवस पर वीरांगनाएं और वीर सैनिकों को किया सम्मानित, 800 युवाओं ने लिया हिस्सा

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक ने कहा - करगिल युद्ध हमारे शौर्य का प्रतीक, शहीद परिवारों का किया गया सम्मान

जोधपुरक्रीड़ा भारती संस्था की ओर से कारगिल विजय दिवस के मौके पर शनिवार को जोधपुर की पहाड़ियों में कारगिल युद्ध का जीवंत प्रदर्शन किया गया। शहर की 8 किलोमीटर में फैली पहाड़ियों पर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को युवाओं ने जीवंत कर दिया। इस मौके पर बंदूकें चलाई गई, लेकिन उनमें गोलियां नहीं थी। इनकी जगह दो हजार बीज बॉल थी, जो आने वाले समय में हरियाली फैलाएंगी। इस आयोजन में करीब 800 युवाओं ने भाग लिया। इसमें एनसीसी कैडेट्स, बीएसएफ जवान, नागरिक सुरक्षा बल, स्काउट्स और एन.आइ.एफ. के सदस्य और सेना के जवान शामिल थे।

संस्था के प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि जोधपुर की पहाड़ियों को कारगिल युद्ध की प्रमुख चोटियों जैसे टाइगर हिल, तोलोलिंग, चोरबाटला, जुबेर हिल आदि के नाम दिए गए। भारतीय सेना के रूप में 12 टुकड़ियां तैयार की गई। हर टुकड़ी में भारतीय सेना जैसी वर्दी पहने 60-60 लोगों की टीम थी, जो दुश्मनों पर गोलियां और बम बरसाते हुए दिए गए लक्ष्य को पूरा करते हुए टाइगर हिल की ओर बढ़ी।

क्रीड़ा भारती के महानगर अध्यक्ष वरुण धनाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम का समापन समारोह रावटी में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि बीएसएफ के महानिदेशक एम.एल. गर्ग थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध हमारे शौर्य का प्रतीक है। जवानों ने अपनी जान देकर देश की सीमाओं की रक्षा की थी।

समापन समारोह में बीएसएफ के महानिदेशक एम.एल. गर्ग भी मौजूद रहे। इस मौके पर क्रीड़ा भारती द्वारा गुरु सैनानियों (वरिष्ठ सैनिकों) और शहीद परिवारों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री के. के. विश्नोई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ शनिवार को रेजिडेंसी रोड गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर मनाई गई। इस दौरान यहां आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार सैनिक कल्याण विभाग जोधपुर द्वारा शहीद स्मारक पर 26वां कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित, ब्रिगेडियर विज्यन्त यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दलीपसिंह खंगारोत द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कारगिल शहीद वीरांगना संतोष देवी, कारगिल युद्ध विकलांग हवलदार हाथीराम, हवलदार सोहनलाल, कारगिल के गौरव सैनानी हवलदार पूरणसिंह, नायक गोविन्दसिंह राठौड़, हवलदार सम्पत गिरी, हवलदार ओमप्रकाश गौड़ एवं उपस्थित शहीद आश्रित को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Post A Comment:

0 comments: