Sen Samaj's grand bike rally and SPL cricket league begins. सेन समाज की भव्य बाइक रैली और SPL क्रिकेट लीग का आगाज़।

सेन समाज की भव्य बाइक रैली और SPL क्रिकेट लीग का आगाज़

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम से निकली रैली ने दिया एकता का संदेश, 4 जनवरी से शुरू होगा IPL पैटर्न पर आधारित SPL क्रिकेट टूर्नामेंट

जोधपुर अखिल भारतीय सेन समाज, (जोधपुर) द्वारा आयोजित शानदार कार्यक्रम ने शहर में एक नया उत्साह भर दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा सुबह 11 बजे बरकतुल्लाह खान स्टेडियम से शुरू हुई भव्य बाइक रैली। यह रैली जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर से राईका बाग तक निकाली गई। रैली को झोपड़ी वाले बालाजी मंदिर के उपासक, श्री शंकर लाल जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में सेन समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।  उनके जोश और उत्साह ने रैली को एक अनूठा रंग दिया।  युवाओं ने अपनी ऊर्जा से एकता और भाईचारे का संदेश पूरे शहर तक पहुँचाया। रैली के दौरान समाज के सदस्यों के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ़ झलक रहा था।

लेकिन यह सिर्फ़ बाइक रैली तक सीमित नहीं था। सेन समाज ने जोधपुर में एक और ऐतिहासिक पहल की है – सेन प्रीमियर लीग (SPL) क्रिकेट मैच का आयोजन। यह पहला मौका है जब जोधपुर में इस स्तर पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। आईपीएल की तर्ज़ पर आयोजित होने वाला यह SPL क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक चलेगा। सेन समाज की विभिन्न टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिससे समाज के युवाओं को खेल का बेहतरीन मंच मिलेगा।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा देना और युवाओं को प्रेरित करना है। आयोजन समिति ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सभी समाज बंधुओं से सहयोग की अपील की है।


अन्य खबरें...



Post A Comment:

0 comments: