जोधपुर। घांची नवयुवक मण्डल सेवा समिति जोधपुर  की ओर से 8 जुलाई से स्पोर्ट्स गैलरी मैदान पर होने वाली प्रथम घांची नवयुवक बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता  के लिए शनिवार को घांची महासभा भवन में प्रतियोगिता की टी-शर्ट का विमोचन किया गया। घांची नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष पंकज भाटी ने बताया कि मुख्य अतिथि घांची महासभा के महासचिव किशोर चंद भाटी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रायोजक लक्ष्मीनारायण भाटी, चंद्रप्रकाश परिहार, विवेक परिहार, गौरव भाटी, सवी परिहार मौजूद रहे।
पंकज भाटी ने बताया कि रात्रिकालीन बॉक्स क्रिकेट  प्रतियोगिता में घांची समाज की कुल 35 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमे टीमों को दो समूहों में विभाजित कर 8 जुलाई को सांय 6 बजे उद्घाटन मैच खेला जाएगा। प्रथम दिन 5 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद हर दिन 6 मैच खेले जाएंगे। रविवार 14 जुलाई को फाइनल मैच होगा। भाटी ने बताया कि विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रायोजकों की ओर से ट्रॉफी दी जाएगी।
   इस अवसर पर घांची महासभा कोषाध्यक्ष अचलुराम सोलंकी, नवयुवक मण्डल के डॉ. संतोष परिहार, एडवोकेट अशोक परिहार, पार्षद अशोक भाटी, सचिव धनराज बोराणा, कोषाध्यक्ष सन्नी परिहार, उप कोषाध्यक्ष राज भाटी, कार्यकारिणी सदस्य राकेश परिहार, पवन धन्नादिया, निखिल, करण सोलंकी, तरुण भाटी, महिला मण्डल की तरफ से गीता भाटी, चंद्रा सोलंकी, लीला बोराणा, मंजू भाटी, संतोष परिहार, दीपा बोराणा, महासभा की तरफ से नंदकिशोर परिहार, राजेश भाटी, सुरेंद्र बोराणा, सुरेन्द्र परिहार, गोविंद भाटी आदि मौजूद रहे।

Post A Comment:

0 comments: