जोधपुर। शहर के पहले सिंगर कपल तरुण सिंह सोलंकी और उनकी पत्नी जया सोलंकी के नाम 24 घंटे में सबसे ज्यादा गाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने यह रिकॉर्ड दर्ज करते हुए उन्हें किताब के साथ मेडल, आधिकारिक पत्र और बधाई संदेश भेजा है। गौरतलब है कि तरुण सिंह और जया सोलंकी ने रामनवमी के मौके पर 17 अप्रैल की शाम 4 बजकर 45 मिनट पर सरदारपुरा स्थित आभा जेनसेट्स कैंपस में लगातार 24 घंटे गायिकी की शुरुआत की थी। रामनवमी के मौके को देखते हुए उन्होंने राम के भजन से शुरुआत की और फिर अगले 24 घंटों में करीब 250 गीत गाए। इनमें भजन, बॉलीवुड के सदाबहार गीत शामिल थे। तरुण सिंह ने बताया कि अब हमारा लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का है। अगले साल की शुरुआत में हम लगातार 31 घंटे गायिकी का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
तरुण सिंह तो कई साल से भजनों के साथ संगीत कार्यक्रमों में गीत गाते रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी जया ने पति को घर पर रियाज करते देखकर गायिकी सीखी। लायंस क्लब से जुड़ने के बाद दोनों लायंस क्लब के कार्यक्रमों में मंच पर एक साथ गाने लगे थे। तरुण सिंह ने बताया कि गायिकी का शौक को देखते हुए हमने इसका रिकॉर्ड बनाने का सोचा। इंटरनेट पर देखा तो किसी दंपती के एक साथ लगातार गाने का कोई रिकॉर्ड नहीं था, तो हमने यही रिकॉर्ड बनाना तय किया। तरुण ने कहा कि इस रिकॉर्ड को बनाने में जितेंद्र बोहरा और आभा बोहरा का सहयोग रहा। जिन्होंने पूरी रात हमारा हौसला बढ़ाया। कई श्रोता पूरी रात हमारे गाने को सुनने मौजूद रहे। तरुण सिंह ने बताया कि इसके लिए हम कई महीनों तक रात को दो-तीन बजे तक घर पर बाकायदा माइक पर धीमी आवाज में गाने की प्रेक्टिस करते थे।
Post A Comment:
0 comments: