जोधपुर। पुष्करणा सृजन सोसायटी एवं पुष्करणा चिंतन की ओर से तीन दिवसीय साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर 28 जून से भूतनाथ मंदिर के पार्क मे आयोजित किया जाएगा। 
सोसायटी के अध्यक्ष आनंद राज व्यास ने बताया कि 28 से 30 जून तक आयोजित होने वाले इस शिविर मे प्रातः सात से आठ बजे तक ख्याति प्राप्त साफा प्रशिक्षक मनोज बोहरा साफा बांधने का प्रशिक्षण देंगे। शिविर के संयोजक सोमदत्त हर्ष ने बताया कि बोहरा वर्षो से प्रशिक्षण दे रहे है और हजारों लोगो को साफा बांधना सीखा चुके है। हाल ही में शिवगंज मे दो दिवसीय शिविर मे प्रशिक्षण दिया है।

25 सालों से सीखा रहे हैं साफा बांधना

परंपरा और रीति रिवाज को जीवंत रखने के जुनून के साथ बोहरा साफा बांधना सीखा रहे हैं। बोहरा का कहना है कि घर में शादी व अन्य आयोजन हो इस अवसर पर घर में ही साफा बांध सके और यह परंपरा जीवित रहे इस उद्देश्य के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में यूथ महिलाएं व हर वर्ग के लोग हिस्सा लेते है। पिछले 15 वर्ष से भूतनाथ में यह शिविर लगाया जा रहा है।

Post A Comment:

0 comments: