Articles by "Social Service"
Social Service लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

कर्बला के शहीदों की याद में मेंशन ग्रुप ने किया विशेष आयोजन, राहगीरों को भी दिया शर्बत

चीरघर मस्जिद के पास हुआ आयोजन, 300 लीटर शर्बत का वितरण

जोधपुरशहर में मोहर्रम के पावन पर्व पर धार्मिक उल्लास का माहौल है। शहर के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जगह-जगह आयोजन किए जा रहे हैं। इस क्रम में, मेंशन ग्रुप ने चीरघर मस्जिद के समीप एक विशेष आयोजन किया। कर्बला के शहीदों की याद में हुसैनी छबील और शर्बत का वितरण किया गया। 

ग्रुप के सदस्य राजा मोईन ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 300 लीटर हुसैनी छबील शर्बत तैयार किया गया।  जोधपुर में इन दिनों बढ़ती गर्मी और उमस को देखते हुए,  मेंशन ग्रुप ने चीरघर से चौपासनी रोड जाने वाली सड़क पर  राहगीरों के लिए भी विशेष व्यवस्था की। टीम ने सड़क पर चल रहे लोगों को शर्बत और छबील पिलाकर उन्हें राहत पहुंचाई।

इस नेक काम में राजा मोईन के अलावा जहीर खान कासिम चौबदार, साजिद परवेज, वसीम खान, तोसिफ, सलमान, मोहम्मद अकबर, शोहेल, रमजान और फरहान खान सहित ग्रुप के कई सदस्य मौजूद रहे और सेवा कार्य में  योगदान दिया। इस आयोजन से शहर में धार्मिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश गया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

वरिष्ठ पत्रकार और रक्तवीर डॉ. वशिष्ठ को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

रक्तदान, अंगदान और देहदान के क्षेत्र में संस्थान के कार्यों को मिलेगी नई गति

जोधपुरवंदे भारत सेवा संस्थान ने आज एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा की है। संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़ ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश वशिष्ठ को संस्थान का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।  डॉ. वशिष्ठ के पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यापक अनुभव और समाज सेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

राठौड़ ने बताया कि डॉ. वशिष्ठ न केवल एक अनुभवी पत्रकार हैं, बल्कि स्वयं एक रक्तवीर भी हैं। उन्होंने अब तक 102 बार रक्तदान किया है और यह सराहनीय कार्य जारी रखे हुए हैं।  इसके अलावा, उन्होंने देहदान और अंगदान भी किया है और अनेक बड़ी संस्थाओं के राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी भी रह चुके हैं। वंदे भारत सेवा संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. वशिष्ठ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि संस्थान को उनके अनुभव का भरपूर लाभ मिल सके।

वंदे भारत सेवा संस्थान के संरक्षक विनोद आचार्य ने बताया कि संस्थान मानव हितार्थ निस्वार्थ भाव से पूरे देश में रक्तदान, अंगदान और देहदान के क्षेत्र में काम कर रहा है। प्रति माह रक्तदान, देहदान और अंगदान शिविर आयोजित करना, आमजन को जागरूक करना और प्रोत्साहित करना संस्थान का मुख्य लक्ष्य है। डॉ. वशिष्ठ की नियुक्ति से संस्थान के कार्यों को और गति मिलेगी और जन-जागरण अभियान को और प्रभावी ढंग से चलाया जा सकेगा।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

कन्हैया गौशाला में गौ माता की सेवा कर किया सेवा दिवस का आयोजन, समाजसेवा के प्रति बढ़ाया जागरूकता का संदेश

गौ सेवा के साथ अन्य सेवा कार्यो को किया गया समर्पित

जोधपुरसारथी यूथ फाउंडेशन ने रविवार को "रविवार सेवा दिवस" मनाते हुए कन्हैया गौशाला, पाल रोड में गौ सेवा का कार्य किया। संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया कि इस दिन गौ माताओं को हरा चारा खिलाकर उनका पूजन किया गया। गहलोत ने हिन्दू धर्म में गौ माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ सेवा से बड़े से बड़ा कष्ट दूर होता है क्योंकि गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गौ माता के प्रति प्रेम और सेवा का संदेश देने की बात भी कही।

गहलोत ने बताया कि "रविवार सेवा दिवस मिशन" के तहत हर रविवार को विभिन्न सेवा कार्य किए जाते हैं। इनमें गौ सेवा के अलावा पक्षी सेवा, संतों की सेवा, वानर सेवा, वृद्धजनों की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित और दिव्यांग बच्चों की सेवा, वस्त्रदान आदि शामिल हैं। फाउंडेशन सदस्यों के जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगाँठ पर भी सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 सालों से फाउंडेशन प्रति माह 5 से 7 सेवा कार्य कर रहा है। गहलोत ने आम जनता से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी करें और रविवार सेवा दिवस मिशन से जुड़ें।

इस अवसर पर विजय लक्ष्मी हर्ष, जय प्रकाश हरवानी, राम नारायण थिरोदा, गीता हरवानी, सुरेन्द्र सिंह तोमर, जसपाल सिंह खालसा और रामचन्द्र मंगल सहित कई लोग उपस्थित थे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

राष्ट्रीय मानव अधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने किया पुण्य कार्य

देवनगर के विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान में हुआ भोजन वितरण कार्यक्रम

जोधपुरआज शाम 6 बजे देवनगर थाने के पास स्थित विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान में एक भावुक दृश्य देखने को मिला। राष्ट्रीय मानव अधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन की जिलाध्यक्ष गुड्डी खान के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने संस्थान में रह रहे दिव्यांगजनों को भोजन कराया और साथ ही संस्थान को अनाज का भी वितरण किया।

इस नेक काम में संगठन के कई पदाधिकारियों ने अपनी अमूल्य सेवाएँ दीं। इनमें शामिल थे शांतिलाल गौड (राष्ट्रीय प्रवक्ता), शांति चौहान (प्रदेश प्रभारी), सुमन माथुर (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष), संगीता सिंह (प्रदेश महासचिव), कंचन बिड़ला, रुबीना, डी खान साहब, इम्तियाज अली, पप्पू भाई, यूसुफ भाई, कल्याण सिंह जी, दलपतराम चोधरी और देव नगर थाना प्रथम पुलिया मुंशी सभी ने मिलकर सेवा भाव से कार्य किया और "सेवा ही धर्म" के आदर्श को चरितार्थ किया।
विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष जवान बन गोस्वामी ने बताया कि उनका संस्थान दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास और हॉस्टल की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सहयोग से वे दिव्यांग बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।  संगठन के इस नेक काम की सभी ने सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

Commendable-work-of-Giants-Group-Unique-initiative-for-rehabilitation-of-street-children
"मिशन मुस्कान" अभियान के तहत जोधपुर में 33 कमेटियां गरीब बच्चों को दे रही शिक्षा का अवसर

सरकार और जायंट्स ग्रुप के संयुक्त प्रयास से स्ट्रीट चिल्ड्रन को मिल रहा नया जीवन

जोधपुरशहर में सड़कों पर जीवन बिताने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए एक सराहनीय पहल की गई है। राजस्थान सरकार, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग और जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ के संयुक्त प्रयास से "मिशन मुस्कान" अभियान चलाया जा रहा है। जायंट्स ग्रुप की अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि इस अभियान के तहत जोधपुर जिले में सड़कों के किनारे, झुग्गी-झोपड़ियों और कच्ची बस्तियों में रहने वाले स्ट्रीट चिल्ड्रन का सर्वे किया जा रहा है।

धीरज कुमार आईएएस (सीईओ, जिला परिषद), सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग डॉ बजरंग सारस्वत, और मनमीत कौर (अधीक्षक, राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह) इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से अलग-अलग टीमों द्वारा कच्ची बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बच्चों के फॉर्म भरे जा रहे हैं। शाम 4:00 से 7:00 बजे तक जायंट्स ग्रुप के सदस्य और बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारी मिलकर बच्चों के माता-पिता से मिल रहे हैं, उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं और सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जानकारी दे रहे हैं। अनाथ बच्चों को बाल गृह में प्रवेश दिलाने की भी व्यवस्था की जा रही है।
Commendable-work-of-Giants-Group-Unique-initiative-for-rehabilitation-of-street-children-
इस अभियान के अंतर्गत जोधपुर शहर में 33 कमेटियां बनाई गई हैं जो लगातार इस कार्य में लगी हुई हैं। इस सर्वे का एक बड़ा उद्देश्य बाल नशा प्रवृत्ति को रोकना और बालिकाओं के लैंगिक शोषण, शारीरिक यातना और दुर्व्यवहार के मामलों का पता लगाना भी है। पटवा ने बताया कि सर्वे को सफल बनाने के लिए मोबाइल से जीपीएस टैगिंग और लोकेशन प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही परिवारों के फोटो भी लिए जा रहे हैं ताकि पुनर्वास में आसानी हो। सभी फॉर्म बाल अधिकारिता विभाग, मंडोर में जमा करवाए जा रहे हैं। यह अभियान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक नई पहल है जो स्ट्रीट चिल्ड्रन के जीवन में परिवर्तन लाने का प्रयास कर रही है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में 600 किलो शीतल पेय वितरण कर किया सेवा कार्य, "पेड़ लगाओ और देश बचाओ" का दिया संदेश

ऑपरेशन सिंदूर थीम के साथ भारतीय सेना के पराक्रम को किया याद

जोधपुर शहर में पचेटिया भगवा ग्रुप ने निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर एक अनूठा सेवा कार्य किया। जालोरी गेट चौराहे पर आज लगभग 600 किलो शीतल मिल्क रोज़ का वितरण कर ग्रुप ने उपवास रखने वालों को सेवाभाव से तृप्त किया। यह सेवा कार्य "ऑपरेशन सिंदूर" की थीम पर आधारित था, जिससे भारतीय सेना के पराक्रम को याद किया गया।

पचेटिया भगवा ग्रुप के अध्यक्ष नितिन सोलंकी ने बताया कि यह ग्रुप पिछले 3-4 सालों से लगातार ऐसे सेवा कार्य करता आ रहा है। आज के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक संदीप गिल, संस्थापक अरुण कुमार (बबलू), संरक्षक चेतन गोयल और आलोक चोरड़िया सहित कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर तथा धर्मेंद्र गेहानी, गुरु सा संचेती, राकेश पुरोहित (बबलू सा), राहुल राजपुरोहित, दिलीप सिंह, अमित, आदित्य माथुर, प्रफुल मेहता, सुनील सोनी, विनोद सोनी, दिनेश चौहान, मंगल परिहार, अंकुश धाणादिया, राजू नाथ, धनराज बोराणा, सूरज नाथ, पंकज सिंह, रोहित प्रजापत, गौरव नाथ, आनंद, राजीव नाथ, महेश, कपिल ओझा, योगेश भाटी, किशोर सिंह, पवन वैष्णव, हरीश डाबी, नरेश चौहान, कृष्ण सोलंकी और कई अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर ग्रुप ने "पेड़ लगाओ और देश बचाओ" और "बटेंगे तो कटेंगे" जैसे प्रासंगिक संदेश भी दिए, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाते हुए। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस सेवा कार्य को सफल बनाया और निर्जला एकादशी के पावन दिन समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

विधायक देवेंद्र जोशी ने दी बधाई, क्षेत्रवासियों को मिलेगी स्वच्छ शीतल पेयजल की सुविधा

भयावह गर्मी में आमजन और राहगीरों के लिए वरदान साबित होगा जल गृह

जोधपुर सिवाची गेट में आज एक नए जल गृह, "काया पलट प्याऊ" का शुभारंभ किया गया। इससे क्षेत्र की जल आपूर्ति व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरसागर विधायक देवेंद्र जोशी उपस्थित रहे। उनके साथ किशन लढ़ा, महेंद्र मेघवाल, मंडल अध्यक्ष पंकज भाटी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

नए जल गृह से क्षेत्र के निवासियों, आमजन और राहगीरों को स्वच्छ और पर्याप्त ठंडे पानी की सुविधा मिलेगी। विधायक देवेंद्र जोशी ने अपने संबोधन में कहा, "यह जल गृह हमारे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल जल संकट को कम करेगा, बल्कि हमारे पर्यावरणीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी सहायक होगा।" उन्होंने काया पलट जन सेवा समिति और संबंधित विभागों को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।

इस भयावह गर्मी में यह जल गृह क्षेत्र के लोगों और राहगीरों के लिए एक वरदान साबित होगा। कार्यक्रम में काया पलट जन सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष आनंद दवे, जिलाध्यक्ष विशाल वैष्णव, नवीन सेन, जय किशन, सुनील बारसा, सुमित चौहान, पंडित जितेंद्र दवे, विक्रम सिंह, राहुल चौहान, राकेश पुरोहित, अशोक चितारा, अमित दवे, रोशन बोहरा और संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न स्थानीय नागरिक और विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। स्थानीय निवासियों ने जल गृह के निर्माण पर काया पलट समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जैसलमेर में निस्वार्थ सेवा के लिए किया गया सम्मानित

रामगढ़ में ड्यूटी के दौरान दिखाया अदम्य साहस

जोधपुरशहर के वीर अग्निशमन योद्धाओं को आज उनके अदम्य साहस और देशभक्ति के लिए सम्मानित किया गया।  08 मई 2025 से 27 मई 2025 तक जैसलमेर जिले के सीमावर्ती रामगढ़ गांव में विशेष ड्यूटी पर तैनात रहे इन वीर योद्धाओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर, कठिन परिस्थितियों में भी, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया।  जोधपुर से चार अग्निशमन गाड़ियाँ विशेष निर्देशानुसार रवाना की गई थीं, जिनमें शामिल सभी कर्मचारियों ने अपनी निस्वार्थ सेवा से देश सेवा की एक अनोखी मिसाल पेश की।

इन योद्धाओं ने अपने परिवार और दैनिक जीवन की जिम्मेदारियों को पीछे छोड़कर, सीमा पर तैनात रहकर अपनी ड्यूटी पूरी की। उनकी इस बहादुरी और समर्पण को देखते हुए आज जोधपुर नगर निगम दक्षिण-उत्तर के अग्निशमन विभाग ने उन्हें सम्मानित किया।

बासनी फायर स्टेशन में आयोजित इस सम्मान समारोह में  बासनी के अधिकारी प्रशांत सिंह चौहान के नेतृत्व में अग्नि शमन कर्मियों विपिन चौधरी, मोहन लाल अभिमन्यु, सहदेव चौधरी, भोज राज सिंह, महेंद्र चौधरी, किशन और राकेश स्वामी को पुष्प मालाओं और तालियों की गूंज के साथ अभिनंदन किया गया। उनके साथियों ने भी जोश और गर्व के साथ उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रशांत सिंह चौहान ने कहा, "हमारे अग्निशमन योद्धा सिर्फ शहर में ही नहीं, बल्कि देश की सीमाओं पर भी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। यह केवल ड्यूटी नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा है।"

सम्मान समारोह में उप महापौर किशनजी लड्ढा, नेता प्रतिपक्ष नेता गणपतसिंह जी चौहान, आपदा प्रबंधन समिति के चेयरमेन अशोकसिंह जी चौहान, राजस्व अधिकारी निरंजन चौधरी, समाज सेवी रमेश जी प्रजापत, सेवानिवृत्त सहायक अग्निश्मन अधिकारी हेमराज जी शर्मा, महेश राय जी, एवं श्रीराम सेवा समिति के योगेश लढा, धर्मेंद्र सिंह, गणेश राठी, हिम्मत सिंह, श्रीमती किरण भाटी, ओपाराम बिश्नोई, महावीर सिंह, संजय इनानी, अजय सिंह सोलंकी, और समस्त पदाधिकारी और अग्निशमन केंद्र बासनी के कर्मचारी उपस्थित थे। यह सम्मान समारोह  सभी कर्मचारियों के उत्साह को और अधिक बढ़ाया और यह संदेश दिया कि देश सेवा के हर रूप को समाज याद रखता है और सराहता है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

पश्चिमी सीमा पर तैनात जवानों के लिए जोधपुर में हुआ विशाल रक्तदान शिविर

जैन समाज के युवाओं ने दिखाई देशभक्ति की अनूठी मिसाल

जोधपुर भारत-पाक सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के जीवन रक्षा हेतु जैन समाज ने एक अनूठी पहल की है। रविवार, 11 मई को जोधपुर के सरदारपुरा डी रोड स्थित दी जोधपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन हॉल में आयोजित एक विशाल रक्तदान शिविर में 222 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह रक्तदान शिविर श्री एस एस जैन ज्ञान श्रावक संघ सिटी पुलिस और श्री सुधर्म जैन नवयुवक मंडल सिटी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

शिविर का शुभारंभ प्रातः 9 बजे नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ और दोपहर 3:30 बजे तक चला। कैम्प कोऑर्डिनेटर उम्मेदराज जैन ने बताया कि शिविर में जैन समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महेश श्रीमाल, दीपक चोरड़िया, राजीव बोहरा और पवन बागरेचा जैसे आयोजक सदस्यों के नेतृत्व में युवाओं ने देशभक्ति का परिचय देते हुए 222 यूनिट रक्तदान किया।

संस्था के रोहित कोठारी, सुभाष बेध, अंकित रायसोनी, विशाल मेहता और मोहित बाफना ने बताया कि इसमें युवक, युवतियाँ और महिलाओं ने समान रूप से भाग लिया। इसमें से 121 यूनिट रक्त मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने और 101 यूनिट रक्त महात्मा गांधी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने संग्रहित किया।

रक्तदान के दौरान ब्लड बैंकों की विभागाध्यक्ष डॉ राजश्री बेहरा और मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एच एल मीणा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। गौतम गुलेछा, गौतम संचेती और देवराज चोपड़ा ने भी शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस रक्तदान शिविर से पश्चिमी सीमा पर तैनात सैनिकों को जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

ICU एम्बुलेंस, मेडिकल बेड, भोजन सहित सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध

जोधपुर नगर निगम को भेजी गई सुविधाओं की सूची

जोधपुरशहर में सुदर्शन सेवा संस्थान ने सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन और चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग का ऐलान किया है। संस्थान की हाल ही में हुई कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता ने बताया कि सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, सुदर्शन सेवा संस्थान नगर निगम और प्रशासन को अपनी सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। इसमें ICU एम्बुलेंस, मिनि ICU एम्बुलेंस और अन्य सभी उपलब्ध वाहन शामिल हैं।

संस्थान के सचिव बंशीलाल भाटी ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में संस्थान का कृष्ण भैया सेवा सदन रहने, खाने-पीने, मेडिकल बेड, व्हीलचेयर, लैब सुविधाएँ और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान करेगा। संस्थान ने नगर निगम-प्रशासन को इन सभी उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत सूची भी भेज दी है ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत मदद मिल सके। यह सुविधाये 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। सुदर्शन सेवा संस्थान के इस कदम से जोधपुरवासियों में प्रशंसा की लहर है और संस्थान के इस जन सेवा कार्य की सराहना हो रही है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर के पुनर्वास केंद्र में 84 बेघर बुजुर्गों को सुबह का नाश्ता कराया गया, समूह पिछले 5 वर्षों से करता है सेवा कार्य

सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित केंद्र में जायंट्स ग्रुप का नेक काम

जोधपुरजायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ ने एक बेहद सराहनीय कार्य किया है। इस समूह ने आज सुबह मुख्यमंत्री पुनर्वास केंद्र में रह रहे वृद्ध, बेघर और निराश्रित महिलाओं और पुरुषों को भोजन कराया। केंद्र में वर्तमान में 40 महिलाएँ और 44 पुरुष, कुल मिलाकर 84 बुज़ुर्ग रह रहे हैं। ये केंद्र सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, राजस्थान और मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना के अंतर्गत संचालित होता है।

जायंट्स ग्रुप की सदस्य ममता बोहरा, नरेंद्र बोहरा और हितेश बोहरा ने इस नेक काम में अहम भूमिका निभाई। केंद्र के व्यवस्थापक रामचंद्र और मोहन लाल ने खाने के वितरण में पूरा सहयोग दिया। ग्रुप की अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि जायंट्स ग्रुप पिछले पाँच वर्षों से लगातार ऐसे सामाजिक कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम में ग्रुप की सदस्य लक्ष्मी राठौड़ सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी सहयोगियों और आने वाले सदस्यों को अध्यक्ष निरूपा पटवा ने आभार व्यक्त किया।

इस दौरान संस्थान के संयोजक से केंद्र के संसाधनों और मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की गई। समूह ने भविष्य में इन आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। ग्रुप के सदस्यों ने सभी बुजुर्गों से बातचीत की, उनके साथ समय बिताया, उन्हें चुटकुले सुनाकर हँसाया और उनके साथ हँसी-मज़ाक का आनंद लिया। यह कार्य समाजसेवा की एक उत्कृष्ट मिसाल है और जायंट्स ग्रुप के इस प्रयास को सराहना मिलनी ही चाहिए।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत जोधपुर में गौशाला में चारे की व्यवस्था

महिला उद्यमियों ने दिखाई सेवा भावना, समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक कदम

जोधपुरलघु उद्योग भारती के 31 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज एक विशेष पहल देखने को मिली। जोधपुर महानगर की महिला इकाई ने कन्हैया गौशाला, पाल रोड पर गायों के लिए चारे की विशेष व्यवस्था की। यह सेवा कार्य, संगठन के स्थापना दिवस को और भी ख़ास बनाता है।

महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी ने बताया कि इस मानवीय पहल के माध्यम से गौ सेवा जैसी पुण्य परम्परा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह लघु उद्योग भारती की ओर से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस तरह के सेवाकार्य संगठन की मूल भावना और राष्ट्र निर्माण में लघु उद्योगों की भूमिका को और अधिक स्पष्ट करते हैं।

महिला इकाई की सभी सदस्यों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस आयोजन में भाग लिया और गौ सेवा को अपना नैतिक कर्तव्य माना। इससे पूर्व, लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर महिला इकाई के सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, सहसचिव इन्दु चौपड़ा, नलिनी बंसल, सदस्य मनीषा शर्मा, मीनाक्षी हर्ष, निधि सिंह, ममता मनानी, मीनाक्षी तंवर और ज्योति प्रजापति सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में एनजीओ ने की सराहनीय पहल, बच्चों के चेहरे खिल उठे

मसूरिया बालाजी पहाड़ी स्थित स्कूल में हुआ वितरण

जोधपुर मसूरिया बालाजी पहाड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। एनजीओ "सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान" ने "जोधपुर में सेवा कार्य" के तहत एक सराहनीय पहल करते हुए, नंगे पांव स्कूल जाने को मजबूर जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्कूल जूते वितरित किए। यह कार्यक्रम समाजसेवी भूपेश मेवाड़ा के सौजन्य से आयोजित किया गया।

मसूरिया भिड़ भजन बालाजी मंदिर प्रेमदास जी कुटिया कृष्ण गौशाला के बाबू दास महाराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।  विद्यालय प्रिंसिपल भारती राठी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान द्वारा जरूरत मंद बच्चों को स्कूल जूते उपलब्ध कराना काफ़ी सराहनीय है। क्षेत्रीय समाजसेवी जितु राव ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा द्वारा निरंतर निस्वार्थ भाव से जोधपुर में सेवा कार्य करना एक अनुकरणीय उदाहरण है।

संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा ने बताया कि जूते मिलने पर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ़ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य पिंटू सोढा, स्वच्छता प्रभारी विनिता हंस, विद्यालय अध्यापक दीपक राठी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण और राजू राव आदि उपस्थित रहे। यह पहल न केवल बच्चों के लिए मददगार साबित हुई बल्कि समाज में सेवा भावना का भी एक सुंदर उदाहरण पेश करती है।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

स्व. श्री सत्यदेव पुरोहित की स्मृति में और संत खेतेश्वर जयंती के उपलक्ष में CHB-15 सेक्टर विकास समिति और जोधपुर ब्लड डोनर्स ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, घांची नवयुवक मंडल और राजपुरोहित मेडिकल मित्र मंडल ने भी आयोजित किए रक्तदान शिविर

सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने रक्तदान शिविरों में लिया भाग 

जोधपुरकई रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 15 सेक्टर विकास समिति और जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री सत्यदेव पुरोहित पुत्र मानमल पुरोहित की पुष्पांजलि व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 15 सेक्टर विकास समिति के अध्यक्ष कमल किशोर जसमतिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवा महिला और बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। जिसमें कार्यक्रम में 50 से अधिक रक्तदान परिवार जन एवं युवा, महिला, मोहल्ले वासी एवं विकास समिति पदाधिकारी ने मिलकर रक्तदान किया। इस मौके पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, पूर्व जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल, स्थानीय पार्षद विक्रम सिंह पवार, सत्यनारायण पुरोहित, सत्यजीत पुरोहित, अंकित पुरोहित आशीष पुरोहित, परिवारजन और और विकास समिति के राज कुमार माथुर पृथ्वी सिंह एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

घांची नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 218 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। घांची नवयुवक मण्डल संरक्षक गौरीशंकर बोराणा ने बताया की नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित घांची नवयुवक मण्डल के मार्गदर्शक स्व अमृतलाल जी बोराणा एवं पूर्व अध्यक्ष स्व गोपीकिशन जी सोलंकी को रक्तांजलि अर्पित करने हेतु  रविवार सुबह 8 बजे से रक्तदान शिविर घांची न्याति नोहरा थियेटर में आयोजित किया गया। जिसमें 218 रक्तदाओं ने रक्तदान कर रक्तांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में सूरसागर विधायक देवेंद्र जी जोशी, उप महापौर किशन जी लड्डा,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, अध्यक्ष घांची महासभा जोधपुर राजेंद्र सोलंकी , महेंद्र जी मेघवाल, ,पूर्व राज्यमंत्री रमेश जी बोराणा, राजेंद्र जी बोराणा, पार्षद संगीता सोलंकी,पार्षद अशोक भाटी,पार्षद सुरेश जो जोशी,पूर्व अध्यक्ष घांची महासभा राधेश्याम  बोराणा, जुगल किशोर भाटी, अध्यक्ष घांची नवयुवक मण्डल पंकज भाटी, वरुण धाणादिया, वरिष्ठ जन सेवा समिति अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण भाटी,महिला मण्डल अध्यक्ष गीता जी भाटी, मण्डल अध्यक्ष अरविंद जी पुरोहित, अधिवक्ता महेंद्र जी छंगाणी नारायण सिंह जी बोराणा, अचलुराम जी रहे उपस्थित।

संत श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव के उपलक्ष में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर में 305 रक्तवीरो ने किया रक्तदान। राज  पुरोहित मेडिकल मित्र मंडल और टीम समर्पण के तत्वाधान में रक्तदान शिविर संम्पन हुआ। राजपुरोहित मेडिकल मित्र मंडल के जितेंद्रसिंह भैंसेर कोट ने बताया की रक्तदान शिविर का आयोजन श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर पर रखा गया, जिसमें विशिष्ठ अतिथि क़ानून मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल उपस्थित हुए, और रक्तवीरों का हौसला अफजाई किया।

इस मौके पर विधायक सुरसागर देवेंद्र जोशी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुनायता, में. जनरल नरपतसिंह पुनायता, डॉ. निर्मल गहलोत, एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, डॉ. दलपत सिंह समदडी, समाज सेवी हनुमान सिंह खाराबेरा, पूर्व उप पुलिस अधीक्षक ख़ुशाल सिंह लुणावास, महेंद्र सिंह तिंवरी, राजेंद्र सिंह लुणावास, डॉ. अनु राजपुरोहित, महेंद्र सिंह खिंचन, राहुल सिंह झाबरा, अभयसिंह खेड़ापा, श्रवण सिंह प्रधान, अतिरिक्त महाधिवक्ता नरेंद्रसिंह, डॉ. दिनेशदत और सीमा शर्मा, सोहन सिंह उस्ताद बड़ली,करण सिंह भैंसेर, डॉ. सोहन सिंह घेवड़ा नारायण सिंह पाल,सुरेंद्र सिंह खेड़ापा, श्याम सिंह चाड़वास, जयंती अध्यक्ष रहे उपस्थित।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जय नारायण व्यास कॉलेज के छात्र नेताओं ने शुरू किया 'परिंदे बचाओ, परिंडे लगाओ' अभियान

जेएनवीयू परिसर में छात्रों ने दिखाई सेवा भावना

जोधपुरशहर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस कठिन समय में पक्षियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए जय नारायण व्यास कॉलेज के छात्र नेता जुझार सिंह चौधरी ने एक सराहनीय पहल की है।  उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर "परिंदे बचाओ, परिंडे लगाओ" अभियान की शुरुआत की है।

जेएनवीयू केन्द्रीय कार्यालय से इस अभियान का शुभारंभ करते हुए, युवाओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में एक साथ 101 पानी के परिंडे लगाए। इस नेक कार्य में जुझार सिंह चौधरी के साथ सवाई चौधरी, सोमराज, मनोहर लाल नेहरा, जयप्रकाश, गोपाल और महेंद्र जैसे कई युवा साथी शामिल हुए।

इस अवसर पर जुझार सिंह चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से इन परिंडों में पानी भरकर इन बेजुबान पक्षियों की सेवा करें और उनकी प्यास बुझाने में सहयोग करें। उनके इस प्रयास से न केवल पक्षियों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि युवाओं में सेवा भावना का भी संचार होगा।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सारथी यूथ फाउंडेशन ने किया सेवा कार्य, आमजन से जुड़ने का आह्वान

चांदपोल में आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ विशेष कार्यक्रम

जोधपुरआज चांदपोल की बड़ी भील बस्ती में स्थित आंगन वाड़ी स्कूल में एक विशेष सेवा दिवस मनाया गया। सारथी यूथ फाउंडेशन ने इस अवसर पर बच्चों को फल, जूस, चिप्स और नमकीन खिलाकर सेवा भाव का परिचय दिया। फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष, पूजा सुराणा ने बताया कि यह फाउंडेशन पिछले 3-4 सालों से लगातार विभिन्न सामाजिक सेवाओं में जुटा हुआ है। हर महीने 5-7 दिन, फाउंडेशन गौ सेवा, पक्षी सेवा, वानर सेवा, वृद्धजनों की सेवा, संतों की सेवा, अनाथों, नेत्रहीनों, विकलांगों, निराश्रितों, दिव्यांग बच्चों और छात्रों की सेवा, वस्त्रदान आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करता है।

फाउंडेशन के जिला महासचिव, लखपत परिहार ने आम जनता से अपील की है कि वे भी इस सेवा कार्य मिशन से जुड़ें और समाज के कमजोर वर्गों के लिए अपना योगदान दें। आज के कार्यक्रम में राधिका कानूंगा, सवाई सैन, विजयलक्ष्मी हर्ष, चेतन प्रजापत, सुरेन्द्र सिंह तोमर, ब्रदीनारायण हर्ष, कमला पुरोहित, केशव हर्ष आदि उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों की सेवा में अपना योगदान दिया। सारथी यूथ फाउंडेशन के इस नेक काम की सभी ने सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ने जरूरतमंद महिलाओं को दिया रोजगार का अवसर

अम्बेडकर जयंती पर हुआ विशेष कार्यक्रम

जोधपुर अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर, जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष निरूपा पटवा ने एक सराहनीय पहल की। उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति की दस जरूरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट कीं। यह कदम महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज पिछले कई वर्षों से जोधपुर में विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।  यह ग्रुप जरूरतमंद लड़कियों की शादियों में मदद करने से लेकर, शहर में विभिन्न प्रशासनिक नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने तक, अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। शीत ऋतु में कंबल वितरण, गर्मी में शरबत पिलाना, प्रति वर्ष वाटर कूलर लगवाना और कैंसर रोगियों के लिए बाल एकत्रित करना जैसे कार्य भी इस ग्रुप द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में अनुजा नगर निगम जोधपुर के मनमीत सोलंकी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विक्रम सरगरा, सदस्य जय भाटी और अनिल मरवण ने भी भाग लिया। नागोरी गेट में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी कपिल पटवा, मोंटू कंडारा और राकेश धारू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम समाज सेवा की भावना का एक शानदार उदाहरण है और इस प्रकार के प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

64 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, 41 यूनिट रक्त एकत्रित

जोधपुर में आयोजित शिविर में 80 लोगों ने कराई बीएमडी जांच

जोधपुरजालोरी गेट स्थित पुष्करणा गोविंदगढ़ में खांडा फलसा गणगौर मेला समिति द्वारा गुरुवार को एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर का उदघाटन अतिथि सुदर्शन अरोड़ा, अध्यक्ष रामदास अरोड़ा, सचिव राजेश फोफलिया और शोभायात्रा संयोजक अभिषेक पुरोहित ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के संयोजक अजय अरोड़ा और मनीष चांडक ने बताया कि चिकित्सा शिविर में डॉ. यश ठक्कर, डॉ. मुमताज अली और उनकी टीम ने 64 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। इसके अलावा, 80 से अधिक लोगों ने शिविर में बीएमडी जांच का लाभ उठाया।

शिविर में रक्तदान का भी आयोजन किया गया, जिसमें पारस ब्लड बैंक की टीम ने 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मीडिया प्रभारी मितेश जैन और महेश व्यास ने बताया कि राहुल कोठारी (91 बार), नरेश चौहान (64 बार), हरीश शर्मा, प्रियांशु अरोड़ा, दर्शन जाजड़ा और देवेन्द्र सोलंकी सहित कई लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में अतिथियों का राजेश जाजड़ा और नवरतन चौरड़िया का समिति द्वारा दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों, डॉक्टरों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जेबीडी समूह का 23 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर, गोल्डन बुक में दर्ज है कीर्तिमान

रविवार को रक्तदान का सुनहरा अवसर, थैलेसीमिया जागरूकता अभियान भी

जोधपुरदेश के वीर सपूतों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर जोधपुर ब्लड डोनर्स (जेबीडी) समूह द्वारा रविवार, 23 मार्च को सरदारपुरा स्थित ओसवाल कम्युनिटी हॉल में सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 2010 से मानव सेवा के लिए समर्पित जेबीडी समूह पिछले 15 वर्षों से इस दिन को रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि देता आ रहा है। यह एक अद्वितीय पहल है, खासकर यह देखते हुए कि मार्च का महीना आम तौर पर व्यस्ततम होता है, फिर भी समूह द्वारा पिछले 11 वर्षों से इस शिविर का आयोजन कार्य दिवस पर ही करता आया है।

जेबीडी समूह ने वर्ष 2022 में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की थी। बुधवार के कार्य दिवस पर केवल 8 घंटों में 3023 यूनिट रक्त एकत्रित करके उन्होंने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि उन्हें इस संकल्प की प्रेरणा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु से मिलती है, जिन्होंने अपनी अल्प आयु में देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा, "जब इन वीरों ने न उम्र देखी, न अपने माता-पिता के सपने, तो हम क्यों उनके बलिदान दिवस पर छुट्टी या सुविधा का इंतजार करें ?"

इस वर्ष 23 मार्च को रविवार होने के कारण लोगों को रक्तदान करने का एक और सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। हिन्दुस्तानी ने सभी जोधपुरवासियों से अपील की है कि वे भारत माता के इन वीर सपूतों को अपने रक्त से श्रद्धांजलि दें और इस महादान में भाग लें।

शिविर में एम्स, मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, पारस ब्लड बैंक और रोटरी ब्लड बैंक की टीमें रक्त संग्रहण के लिए मौजूद रहेंगी। जेबीडी समूह के वरिष्ठ सदस्य नवनीत बोहरा ने बताया कि इस वर्ष समूह के सक्रिय रक्तदाता साथी खुशवंत शर्मा के थैलेसीमिया ग्रसित पुत्र कुनिक शर्मा की स्मृति में एक वृहद थैलेसीमिया जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

इस अवसर पर जेबीडी समूह के मार्गदर्शक अखिल भारतीय जैन माइनॉरिटी फेडरेशन जोधपुर के उम्मेद राज जैन, जेबीडी समूह के विशाल हिन्दुस्तानी, नवनीत बोहरा, दीपक पुरोहित, विजय सोनी, राहुल रूनवाल, चेतन प्रकाश, अनुज शर्मा, दिलीप शर्मा, सुभाष चौहान, ऋषि पुरोहित, देव जनश्री, प्रकाश चौधरी, सुमित माहेश्वरी और ज्योति प्रताप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

जोधपुर में रक्त वीरों ने दिखाई मानवता की मिसाल

जोधपुरशहर में गुरुवार, 20 मार्च 2025 को एक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पश्चिमी राजस्थान के प्रथम अंगदाता और एम्स जोधपुर के स्मृति शेष विक्रम सुथार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा संस्थान जोधपुर ने एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पाल रोड, गायत्री नगर स्थित सुथार समाज भवन में आयोजित इस शिविर में 365 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ, जो मानवता की एक अद्भुत मिसाल है।

शिविर में पूर्व लुणी विधायक महेंद्र बिश्नोई, उप जिला प्रमुख विक्रम बिश्नोई, समाजसेवी माधुसिंह, एडवोकेट अशोक पटेल, थानसिंह डोली, आदर्श शर्मा, रजत गौड और मोतीसिंह जोधा जैसे गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। संस्थान के पदाधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों ने भी शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर संयोजक और श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष मानाराम सुथार ने बताया कि अनेक रक्त वीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान करके विक्रम सुथार को श्रद्धांजलि अर्पित की। एमडीएम, एमजीएच और एम्स अस्पताल की मेडिकल टीम ने रक्त संग्रहण में अपनी विशेषज्ञता प्रदान की।  सभी रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह रक्तदान शिविर न केवल विक्रम सुथार को यादगार बनाने का काम करेगा बल्कि जरूरतमंदों की जान बचाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।