Police station Pratapnagar arrested the wanted criminal of NDPS Act. थाना प्रतापनगर ने एनडीपीएस एक्ट के वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कार्रवाई, राणाराम पुत्र मूलाराम को किया गिरफ्तार

अभियुक्त थाना प्रतापनगर के 'टॉप 10' में शामिल था, पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ की शुरू 

जोधपुर पुलिस ने ड्रग्स के सेवन एवं परिवहन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। राजेन्द्रसिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर के निर्देशन एंव राजर्षिराज वर्मा पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम तथा रविन्द्र बोथरा एसीपी वृत प्रतापनगर के सुपरविजन मे जिला जोधपुर पश्चिम के पुलिस थाना प्रतापनगर सदर द्वारा वांछित अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में लम्बे समय से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर के थानाधिकारी गोविन्द लाल व्यास द्वारा प्रकरण संख्या 116 दिनांक 10.06.2024 धारा 8/15,18,25 एनडीपीएस एक्ट का अनुसंधान किया जा रहा था। इस प्रकरण में अभियुक्त राणाराम पुत्र मूलाराम उम्र 55 साल जाति जाट निवासी गाँव मेहरामनगर पोस्ट जानादेसर पुलिस थाना झंवर जोधपुर पश्चिम जो थाना हाजा का टॉप 10 में शामिल अपराधी था, उसे आज दिनांक 13.05.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त से प्रकरण हाजा के संबंध में पूछताछ जारी है।

पुलिस टीम का विवरण

01 - गोविन्दलाल व्यास नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर पश्चिम
02 - महेन्द्रसिंह सउनि. पुलिस थाना झंवर जोधपुर पश्चिम
02 - सोहनराम कानि. पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर पश्चिम
03 - हनुमानराम कानि. पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर पश्चिम
04 - गोपालसिंह कानि. पुलिस थाना झंवर जोधपुर पश्चिम

Post A Comment:

0 comments: