Weekly review meeting concluded under the chairmanship of District Collector जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
जोधपुर। जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग में आपसी समन्वय से प्रकरणों का निस्तारण करें। जिन प्रकरणों में एक से अधिक विभाग शामिल हैं, उन्हें इन साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से हल किया जाए। इस दौरान विभागवार विभिन्न प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

श्री गौरव अग्रवाल ने कहा की समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को गति दें। समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण होने चाहिए। जिला स्तरीय रैंकिंग में सुधार के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये।

बैठक के दौरान विभागवार संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति, ज़िला स्तरीय परफॉरमेंस रिपोर्ट, अंतर विभागीय मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गई ।

इस दौरान ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम श्रीमती दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय श्री रतन लाल योगी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम श्री प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर द्वितीय श्रीमती श्वेता कोचर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय श्रीमती सुनीता पंकज सहित उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Post A Comment:

0 comments: