arrangements for traffic and parking during Masuria Baba Ramdevji fair मसूरिया बाबा रामदेवजी मेले के दौरान यातायात एवं पार्किंग की रहेगी विशेष व्यवस्
जोधपुर। बाबा रामदेवजी (मसूरिया) का मेला - 2024 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 से 13 सितंबर तक भरेगा। इस मेले के दौरान 5 से 7 सितंबर तक शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि दल्ले खां की चक्की से 12 वीं रोड़ चौराहा तक की सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इसी प्रकार दल्ले खां की की चक्की से 12 वीं रोड चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों का मार्ग दल्ले खां की चक्की ➡️ महावीर सर्किल ➡️ श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा ➡️ जलजोग चौराहा ➡️ 12 वीं रोड़ चौराहा होगा।

श्री चौधरी ने बताया कि 12 वीं रोड से दल्ले खां की चक्की की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग 12 वीं रोड चौराहा ➡️ जलजोग चौराहा ➡️ श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा ➡️ महावीर सर्किल ➡️ दल्ले खां की चक्की होगा। वहीं, पांचवी रोड़ चौराहा / बोम्बे मोटर्स चौराहा / 12 वीं रोड़ चौराहा से, आखलिया तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग पांचवी रोड चौराहा / बोम्बे मोटर्स चौराहा ➡️ 12 वीं रोड़ चौराहा ➡️ जलजोग चौराहा ➡️ श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा महावीर ➡️ सर्किल दल्ले खां की चक्की ➡️ पाल लिंक रोड़ होते हुए चौपासनी व आखलिया चौराहा की तरफ जा सकेगें।

Post A Comment:

0 comments: