जयपुर। श्री खेतेश्वर तीर्थ ब्रह्मधाम आसोतरा के गादी पति संत श्री तुलछारामजी महाराज के पावन सानिध्य एवं राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में रविवार को जयपुर में सुखीजा विहार सिरसी में राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (राजपुरोहित छात्रावास) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की है। मैं कहना चाहता हूं कि हम इससे ज्यादा भर्तियां करेंगे। जितने भी पद खाली है, उन सभी को भरने का काम सरकार करेगी। युवाओं को रोजगार के पूरे अवसर मिलेंगे।
इस छात्रावास से छात्रों को संबल मिलेगा
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि समाज ने ऐसे काम की शुरुआत की है। जो समाज को दिशा देने का काम करेगा। समाज के लोगों ने देश के कोने-कोने में जाकर खुशबू फैलाने का काम किया है। शिक्षा से ही समाज में बदलाव की शुरुआत होती है। शिक्षा हमें आत्मनिर्भर बनाती है। कई बार ग्रामीण क्षेत्र के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। आपके इस छात्रावास से ऐसे छात्रों को संबल भी मिलेगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद समाज के लोगों से बात की
हॉस्टल की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए समाज के लोगों ने बताया कि छात्रों को कोचिंग भी दी जाएगी। आपको बता दें कि राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास 2018 में हुआ था। यह भवन करीब 5 साल में बनकर तैयार हुआ है। इसमें छात्रों के रहने के लिए 40 कमरों के साथ में डिजिटल क्लास रूम भी है। यहां सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने वाले समाज के छात्रों को कोचिंग दी जाएगी। इस छात्रावास में छात्र कोचिंग की भी सुविधा ले सकेंगे। छात्रावास से ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। ऑनलाइन कोचिंग का प्रदेश भर में राजपुरोहित समाज के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। इसके लिए छात्रों से नॉमिनल फीस चार्ज की जाएगी।
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज बंधु मातृ शक्ति का जन समूह जयपुर पहुंचा। इसके बाद हॉस्टल परिसर में पौधे लगाए गये।
राजपुरोहित छात्रावास विकास समिति जोधपुर के अध्यक्ष सोहन सिंह बड़ली ने सीएम भजनलाल शर्मा से इस बजट में समाज के शिक्षाविद संत आत्मानंद महाराज के नाम से पुरस्कार की घोषणा करने की मांग की है। खेतश्वर जयंती अवकाश और जोधपुर, जयपुर व कोटा में बालिका छात्रावास की मांग भी की गई। राजपुरोहित समाज छात्रावास के दो मंजिला भवन में 40 कमरे, डिजिटल लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास रूम है। छात्रावास में 500 विद्यार्थी रह सकेंगे, आवास व कोचिंग की सुविधा निशुल्क रहेगी। प्रदेश के राजपुरोहित समाज के होनहार विद्यार्थियों को अब राजधानी जयपुर में रहकर पढ़ने के लिए आवास-भोजन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। श्री राजपुरोहित छात्रावास विकास समिति जोधपुर और राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन मुंबई ने समाज के विद्यार्थियों के लिए सिरसी रोड सुखीजा विहार कॉलोनी में दो मंजिला राजपुरोहित छात्रावास (राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जयपुर) का निर्माण करवाया है।
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी विकास, पहाड़सिंह राजपुरोहित, साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव संत श्री निर्मलदास जी महाराज, सोहनसिंह बड़ली, प्रतापराज जैतपुरा, रामचन्द्रसिंह बासनी मनना, पदमसिंह भेंसर खुतडी, महेंद्रसिंह, छत्रसिंह तिंवरी, हुकमसिंह खीचन के प्रयासों से निर्मित छात्रावास के लिए राजपुरोहित समाज के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया है। जोधपुर छात्रावास के अध्यक्ष सोहनसिंह बड़ली ने कहा
कि शिक्षा से समाज का उत्थान होता है और शिक्षा के प्रकाश से समाज जगमगा रहा है। राजेंद्रसिंह लूणावास ने बताया कि लोकार्पण के एक दिन पूर्व सुबह यज्ञ एवं रात्रि भजन संध्या का अयोजन भी हुआ। रविवार को लोकार्पण समारोह के साथ पौधा रोपण, भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया।
इस आयोजित कार्यक्रम में जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, डॉ सोहनसिंह घेवड़ा, आरएलपी युवा नेता थानसिंह, राजेंद्रसिंह लूणावास, बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित, भाजपा नेता जोगेंद्रसिंह सिलोर, दलपतसिंह दिनकर पूर्व एडीजे, पहाड़ सिंह पारलू, प्रवीण चावंडा जेठूसिंह कुड़ी, एडवोकेट शत्रुघ्न अराबा, मोहनसिंह सरपंच चावंडा छगन सिंह, शंकरसिंह, किशनसिंह पाल, सतीश सिंह भाटेलाई, नरसिंह बाड़वा, रेवंतसिंह खीचन, गोविन्दसिंह कालूडी, चेतनसिंह, ओमप्रकाश दूरदर्शन, श्रवणसिंह, करणसिंह, सुमेरसिंह, अर्जुनसिंह भंवरसिंह महावीरसिंह, मुकनसिंह अमरसिंह, पदमसिंह, सुल्तानसिंह चावंडा, समाज बंधु की उपस्थिति में लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ।
Post A Comment:
0 comments: