जोधपुर। शहर के न्यू हाईकोर्ट के पास स्थित आशापूर्णा अनमोल कॉलोनी में कॉलोनीवासियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण कार्यक्रम में विख्यात पर्यावरणप्रेमी व साइकिलिस्ट विनोद शर्मा ने कॉलोनीवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि शुद्ध प्राणवायु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा पौधों की अपने संतान की भांति देखभाल व पालन-पोषण करें। 

इस दौरान किशोर चौहान, संजय नागर, नवरंग राठौड़, अशोक सोनी, स्वरूप सोलंकी, चरणजीत सिंह, केशर बहादुर थापा, मुकेश राजपुरोहित, भगवत सिंह राठौड़, पदम सिंह, सुभाष पारीक सहित कॉलोनी के सभी गणमान्य सदस्यो ने उपस्थित होकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Post A Comment:

0 comments: