जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन जोधपुर के जोनल अध्यक्ष/मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार व मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास के नेतृत्व में ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के आव्हान पर नई पेन्शन स्कीम के विरोध में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करने हेतु नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मण्डल कार्यालय से, दो की पंक्ति में रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए स्टेशन पहुंचे। जहां पर दोपहर 01 बजे गाडी सं. 14707 रणकपुर एक्सप्रेस पर जोरदार नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
जोनल अध्यक्ष/मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त हुए रेल कर्मचारियों पर जो नई पेन्शन स्कीम योजना थौंप दी गई, उसे समाप्त कर पुरानी पेन्शन स्कीम योजना लागू की जानी चाहिए। अगर सरकार ऐसा नही करती है, तो निश्चित तौर पर भारतीय रेल का कर्मचारी आने वाले समय में इस आन्दोलन को और तेज कर सरकार से अगर दो हाथ करने की भी जरूरत पडेगी तो भी हम पीछे नही रहेंगे।
मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2024 को पूरे भारतवर्ष में ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स के आव्हान पर तमाम शाखा स्तर पर, तमाम मुख्यालय स्तर पर, मण्डल स्तर पर, तमाम कार्यशाला स्तर पर शुक्रवार को नई पेन्शन स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन का कार्य तमाम कॉमरेड साथियों द्वारा करवाया जा रहा है। जोधपुर मण्डल में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के अन्तर्गत शुक्रवार को लगभग 13 जगह स्टेशनों पर NPS GO BACK को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस प्रदर्शन को लेकर तमाम युवा एक झण्डे के बैनर तले अपनी मांग को लेकर खडे है। सभी साथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।
विरोध प्रदर्शन में संजय मीणा, सुनील टाक, जसबीर सिंह चौधरी, मदनलाल बैरवा, विजया व्यास, बन्ने सिंह, आशा कंवर, रविन्द्र प्रजापत, अरूणा सोलंकी, जितेन्द्र ढाका, जितेन्द्र गुर्जर, अशोक सिंह मेडतिया, परमानन्द गुर्जर, लाभ सिंह, अनुप त्रिवेदी, शरद जोशी, विजय सिंह धाभाई, रविन्द्र सिंह, आशीष खन्ना, हनुमानराम, सन्दीप गुर्जर, प्रकाश चौधरी, उपेन्द्र कुमार, विजेन्द्र प्रजापत, अरूण बिस्सा, कृष्ण कुमार गुर्जर, ललित सुनारिया, हारूण, मीठालाल मीणा, नरपतराम, अंसार हुसैन, अरूणदास सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने NPS GO BACK के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
Post A Comment:
0 comments: