सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र का है आयोजन, अलग-अलग विषयों के 12 ज्योतिष विशेषज्ञों की सेवाओं का मिलेगा लाभ, राजस्थान उच्चन्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास होंगे मुख्य अतिथि, आध्यात्मिक चिंतक और प्रश्न कुंडली विशेष साध्वी प्रीति प्रियमवंदा होंगी विशिष्ट अतिथि

जोधपुर। जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 6 जुलाई को जोधपुर के पांचबती चौराहे स्थित होटल चंद्रा में निशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें देश भर के 12 अलग-अलग विषयों के ज्योतिष विशेषज्ञ निशुल्क रूप से अलग-अलग विधाओं से, आने वालों की जिज्ञासा शांत करेंगे। 
सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी और सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष पंडित एस के जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि, पूरी तरह निशुल्क रूप से ज्योतिषी आकलन का लाभ दिलाने के लिए 6 जुलाई को जोधपुर में होने वाले निशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है बाकायदा, एक व्हाट्सएप नंबर (9829279273) पंजीकरण के लिए जारी किया गया है। इस व्हाट्सएप नंबर 9829279273 पर अपना पंजीकरण कराया जा सकता है। कार्यक्रम स्थल पर भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी, लेकिन पहले प्राथमिकता एडवांस में रजिस्ट्रेशन करने वालों को मिलेंगी। कोई भी एक व्यक्ति 12 में से किन्ही भी दो ज्योतिष विशेषज्ञों से निशुल्क रूप से अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि,6 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास होंगे, जबकि आध्यात्मिक चिंतक और प्रश्न कुंडली विशेष साध्वी प्रीति प्रियमवंदा विशिष्ट अतिथि होंगी।
सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि, जन्म कुंडली और प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित एस के जोशी, वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित घनश्याम द्विवेदी, वास्तु और कर्म काण्ड विशेषज्ञ डॉ. भैरू प्रकाश दाधीच, मेडिकल एस्ट्रोलॉजर डॉ. मोनिका आर. करल, वैदिक ज्योर्तिविद पंडित खींवराज शर्मा, वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञ मोनिका जुनेजा, टैरो कार्ड रीडर (हीलर) चैताली हिमांशु जवेरी व ईशानी पटेल, रेकी चिकित्सा विशेषज्ञ नवीन "ओम जी" रामावत, हस्तरेखा विशेषज्ञ पूजा शर्मा, हस्ताक्षर वास्तु एडवाइजर संदीप भार्गव और वैदिक और न्यूरोलॉजी ज्योतिष विशेषज्ञ इंदु चारण अपनी निशुल्क सेवा देंगी।
इस आयोजन को व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए गठित की गई आयोजन समिति के सदस्यों प्रवीण मेढ, संतोष मेहता, संतोष माहेश्वरी, दमयंती जांगिड़, अजीत सिंह राठौड़, अनिल प्रजापत, प्रभांशु जोशी, भूमित्र जोशी और निकिता जोशी ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।

Post A Comment:

0 comments: