जोधपुर। चैनल 24 प्लस न्यूज की ओर से आयोजित सनसिटी के सबसे बड़े डांसिंग फेस्टिवल नाच-16 के ग्रांड फिनाले में फाइनलिस्ट ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। वहीं विदेशों में भी अपने डांस से धूम मचा चुके पिंटू-रवि की जोड़ी ने जहां जमकर धमाल मचाया वहीं रैम्प पर फैशन का जलवा भी दिखा।
चौपासनी स्थित एक रिजॉर्ट में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, पूर्व निदेशक रीको डॉ अजय शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शशिप्रकाश प्रजापत, पूर्व महामंत्री भाजपा शहर महेन्द्र मेघवाल, विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर गौरव जैन, फन वल्र्ड के सीएमडी राजेश सिंघवी, डांसिंग डॉक्टर डॉ. राज धारीवाल, मिसेज इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी, समाजसेवी प्रदीप चौधरी और अन्य ने दीप प्रज्जवलन कर ग्रांड फिनाले की शुरूआत की। इसके बाद ग्रांड फिनाले के निर्णायकों डॉ. पीयूश्री शुक्ला, सूर्यसिंह सांखला और स्वाति सांखला ने स्टेज पर अपनी परफोर्मेन्स के साथ एन्ट्री ली। फिर शुरू हुआ फाइनलिस्ट की प्रस्तुतियों का सिलसिला। अपनी प्रस्तुतियों से फाइनलिस्ट ने रंग जमा दिया। नाच-16 के ग्रांड फिनाले में पिंटू-रवि की जोड़ी ने जबरदस्त धमाल मचाया।
चौपासनी स्थित एक रिजॉर्ट में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, पूर्व निदेशक रीको डॉ अजय शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शशिप्रकाश प्रजापत, पूर्व महामंत्री भाजपा शहर महेन्द्र मेघवाल, विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर गौरव जैन, फन वल्र्ड के सीएमडी राजेश सिंघवी, डांसिंग डॉक्टर डॉ. राज धारीवाल, मिसेज इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी, समाजसेवी प्रदीप चौधरी और अन्य ने दीप प्रज्जवलन कर ग्रांड फिनाले की शुरूआत की। इसके बाद ग्रांड फिनाले के निर्णायकों डॉ. पीयूश्री शुक्ला, सूर्यसिंह सांखला और स्वाति सांखला ने स्टेज पर अपनी परफोर्मेन्स के साथ एन्ट्री ली। फिर शुरू हुआ फाइनलिस्ट की प्रस्तुतियों का सिलसिला। अपनी प्रस्तुतियों से फाइनलिस्ट ने रंग जमा दिया। नाच-16 के ग्रांड फिनाले में पिंटू-रवि की जोड़ी ने जबरदस्त धमाल मचाया।
ग्रांड फिनाले में रैम्प पर फैशन का जलवा भी दिखा। निफ्ड ग्लोबल की ओर से फैशन शो की प्रस्तुति दी गई। एक राउंड में राजस्थानी संस्कृति की चमक बिखेरी। वहीं दूसरे राउंड में ब्ल्यूसिटी की थीम को साकार किया। शो की कोरियोग्राफर और कोऑर्डिनेटर शेखर तंवर के साथ रूपक दास ने इसे आर्गेनाइज किया। राजस्थानी एक्ट्रेस एण्ड मॉडल शिवि राजपूत शो स्टॉपर रहीं। उनके अलावा निफ्ड ग्लोबल की स्टूडेंटस चांदनी, हनीका, सिद्धि, आदिश्री, प्रियांशी, साक्षी, पूजा, आशी और चेतना ने रैम्प पर वॉक किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर शिल्पा नेगी ने किया।
ये रहे नाच-16 के विजेता
नाच-16 के ग्रुप-ए में जानवी परिहार विजेता रही। वहीं भाग्यश्री पंवार फर्स्ट रनर-अप और आरिज खान सैकिण्ड रनर-अप रहे। ग्रुप-बी का खिताब प्राची राठौड़ के नाम रहा। वहीं हर्षाली सोलंकी फर्स्ट रनर-अप और आराध्या शर्मा सैकिण्ड रनर-अप रहे। ग्रुप-सी में सुहानी प्रजापति ने नाच-16 का खिताब जीता। इस ग्रुप में शेखर विश्नोई फर्स्ट रनर-अप और अदिति चौधरी सैकिण्ड रनर-अप रहे। ग्रुप-डी का खिताब शिवम सांखला के नाम रहा। हिरेश फर्स्ट रनर-अप और दिलिप सोलंकी सैकिण्ड रनर-अप रहे। ग्रुप-ई में अंकित-हर्ष की जोड़ी विजेता रही। अंसल-साहिल फर्स्ट रनर-अप और दिविशा-नीलम रतनानी सैकिण्ड रनर-अप रहे। मॉम्स स्पेशल में मोनिका शर्मा ने नाच का खिताब जीता। वहीं सोनू फर्स्ट रनर-अप और सैकिण्ड रनर-अप सुरता पंवार रहीं। इस बार से शुरू किया गया स्टार ऑफ दी नाच का खिताब शिवम सांखला के नाम रहा। उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ 11 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं टी-सीरीज के राजस्थानी एलबम में काम करने का मौका मिलेगा।
नाच-16 के ग्रुप-ए में जानवी परिहार विजेता रही। वहीं भाग्यश्री पंवार फर्स्ट रनर-अप और आरिज खान सैकिण्ड रनर-अप रहे। ग्रुप-बी का खिताब प्राची राठौड़ के नाम रहा। वहीं हर्षाली सोलंकी फर्स्ट रनर-अप और आराध्या शर्मा सैकिण्ड रनर-अप रहे। ग्रुप-सी में सुहानी प्रजापति ने नाच-16 का खिताब जीता। इस ग्रुप में शेखर विश्नोई फर्स्ट रनर-अप और अदिति चौधरी सैकिण्ड रनर-अप रहे। ग्रुप-डी का खिताब शिवम सांखला के नाम रहा। हिरेश फर्स्ट रनर-अप और दिलिप सोलंकी सैकिण्ड रनर-अप रहे। ग्रुप-ई में अंकित-हर्ष की जोड़ी विजेता रही। अंसल-साहिल फर्स्ट रनर-अप और दिविशा-नीलम रतनानी सैकिण्ड रनर-अप रहे। मॉम्स स्पेशल में मोनिका शर्मा ने नाच का खिताब जीता। वहीं सोनू फर्स्ट रनर-अप और सैकिण्ड रनर-अप सुरता पंवार रहीं। इस बार से शुरू किया गया स्टार ऑफ दी नाच का खिताब शिवम सांखला के नाम रहा। उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ 11 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं टी-सीरीज के राजस्थानी एलबम में काम करने का मौका मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: