जोधपुर। बैरेश्वर नाथ महादेव मंदिर बेरी गंगा का पाटोत्सव 15 जुलाई को आयोजित होगा। श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर और बैरेश्वर नाथ महादेव विकास समिति द्वारा भौगिशैल पर्वत श्रृंखला में मंडोर के पास स्थित बैरेश्वर नाथ महादेव मंदिर का वार्षिक पाटोत्सव का कार्यक्रम आषाढ़ शुक्ला नवमी तदनुसार 15 जुलाई 2024 सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।
समाज के अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर 14 जुलाई को बालाजी के मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन होगा। 15 जुलाई को दोपहर 12:05 पर शिखर ध्वजारोहण, दोपहर को 12:56 और भजन मंडली द्वारा भजनों की सरिता बहाई जाएगी। 3 बजे से रुद्राभिषेक के पश्चात रितु पुष्पों का श्रृंगार किया जाएगा शाम को आरती के पश्चात प्रसादी होगी।
विकास समिति के योगेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने हेतु श्रीमाली बाहुल्य क्षेत्रों से बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
समाज के माधव जोशी, तोष एच. दवे, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, रवि दवे, प्रदीप कुमार बहुरा, विकास व्यास, नगेंद्र दवे, विकास शर्मा, सुरेन्द्र कुमार दवे, आकाश ओझा, पराग दवे, भानु प्रताप बोहरा आदि व्यवस्थाओं में लगे हैं।
Post A Comment:
0 comments: