दिल्ली, बिहार, नागालैण्ड, मणिपुर, नेपाल, पश्चिम बंगाल सहित अलग-अलग राज्यों से लायी गयी कुल 08 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार।

जालौर व अजमेर निवासी स्पा संचालक सहित कुल 03 लडको को किया गया गिरफ्तार।

जोधपुर। पुलिस आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री राजेश कुमार यादव के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री निशान्त भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती छवि शर्मा के सुपरविजन द्वारा जोधपुर शहर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम व अवैध कार्यों पर प्रभावी रोक लगाने हेतू विशेष दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना हल्का क्षेत्र में संचालित स्पा सेन्टर वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

पुलिस कार्यवाही

सहायक पुलिस आयुक्त वृत पश्चिम श्रीमती छवी शर्मा के निर्देशन में श्री विश्राम मीणा उनि. थानाप्रभारी थाना सरदारपुरा मय टीम के द्वारा दिनांक 09.07.2024 को सरदारपुरा हल्का क्षेत्र में संचालित अवैध स्पा सेन्टर वन मोर पर अवैध गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी गयी जहां पर कुल 08 लडकियां और 03 लडके मौजुद मिले जिनसे पूछताछ के दौरान पुलिस जाप्ता को देखकर आक्रोशित होकर न्यूसेन्स करने लगे, जिस पर अलग-अलग राज्यों दिल्ली, बिहार, नागालैण्ड, मणिपुर, नेपाल, पश्चिम बंगाल से आयी हुयी सभी 08 महिलाओं को स्पा संचालक सहित 03 लडको को धारा 126/170 बी.एन.एस.एस. में गिरफ्तार किया। जो अलग-अलग राज्यों से आयी हुई इन महिलाओं से स्पा की आड में देह व्यापार करवाया जाने का अंदेशा होने से कार्यवाही की गई। तथा आगे भी हल्का क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों पर निन्तर निगरानी जारी रहेगी। स्पा सेंटर की स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी। इस पर पुलिस ने दोपहर को सेंटर पर दबिश दी। स्पा सेंटर के दस्तावेज रिन्यू नहीं करवाए गए थे। साथ ही युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में भी मिले। ऐसे में वहां से सभी को हिरासत में ले लिया गया। स्पा सेंटर से पुलिस ने बागोड़ा जालोर के अनिल माहेश्वरी, कल्याणीपुर केकड़ी निवासी शंकर भील एवं 12 मील केकड़ी निवासी प्रभुलाल भील को गिरफ्तार किया गया। वहीं पकड़ी गई युवतियां दिल्ली, बिहार, नगालैण्ड, नेपाल, पश्चिमी बंगाल की है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम

1. श्री विश्राम मीणा, उप निरीक्षक थानाप्रभारी
2. श्री रमेष चन्द, सउनि.
3. श्री हरफूल, हैडकानि. 387
4. श्री बजरंग, हैडकानि. 1928
5. श्री मोतीलाल, कानि. 2003
6. श्री संतराम, कानि. 2751
7. श्री राकेश, कानि. 1826 (आसूचना अधिकारी)
8. श्री पिन्टू, कानि. 3058
9. गुणेशाराम, कानि. 1411
10. श्री विष्णु, कानि. 3054
11. श्रीमती विदामी, मकानि. 2351
12. श्रीमती रुकमणी, मकानि. 2030
13. श्रीमती पुष्पा, मकानि. 2389
14. सुश्री सरिता, मकानि. 2948
15. श्री कमलेश, हैडकानि. 1974
मय टीम थाना, बासनी

Post A Comment:

0 comments: