जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट, आदर्श जीनगर विकास समिति और जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से किया आयोजन
महाराज श्री मंछाराम समाधि स्थल पर हुआ कार्यक्रम, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
पुष्पा गौतमचंद सालेचा परिवार ने दी माचिया पार्क को इलेक्ट्रिक गाड़ी, मंदिर में ध्वजा रोहण महोत्सव में गूंजे जयकारे
आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज की निश्रा में हुआ आयोजन, 2005 में हुआ था मंदिर का अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव
माचिया पार्क को मिली इलेक्ट्रिक गाड़ी:
आरोग्य भवन में आयोजित समारोह में स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने किया सम्मानित
शिक्षा भवन निर्माण की भी घोषणा
विधायक देवेंद्र जोशी ने बगेची भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की घोषणा की
कक्षा 8 से 12वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया गया सम्मान
जोधपुर। श्री सैन कुल चौरासी पुरबिया प्याऊ व बगेची संस्था, जोधपुर ने शनिवार को एक भव्य समारोह में अपने नवनिर्मित वातानुकूलित कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कक्षा 8वीं से 12वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और समारोह अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय हिम्मतराम जी पंवार उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष हरिओम सैन और सचिव अर्जुन पंवार ने बताया कि इस समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक जोशी ने बगेची में भवन निर्माण के लिए अपने विधायक कोष से 10 लाख रुपये की घोषणा की, जबकि न्यायाधीश पंवार ने बच्चों को शिक्षा के प्रति लगन से पढ़ाई करने का आशीर्वाद दिया।
सात दिवसीय कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाओं ने लिया भाग, नारी शक्ति का अनूठा प्रदर्शन
जोधपुर में हुई दीक्षा से गूंजा 'गुरु हीरा की जय' का नारा, संतों ने दी नवदीक्षितों को शुभकामनाएँ
जैन समाज में हर्ष, आचार्य श्री ने बताया समता भाव ही है जीवन का सच्चा मंत्र
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के दशहरा मैदान में आज सुप्रभात बेला में एक अद्भुत आध्यात्मिक आयोजन हुआ। पूज्य आचार्य भगवंत श्रद्धेय श्री हीराचंद्र जी महाराज साहब, भावी आचार्य प्रवर श्रद्धेय श्री महेंद्र मुनि जी महाराज साहब, और अन्य संत-सती वृन्द के पावन सानिध्य में तीन मुमुक्षु बहिनों ने जैन भागवती दीक्षा ग्रहण की। तीनों मुमुक्षु बहिनें अपने सांसारिक जीवन को त्यागकर, अभिनिष्क्रमण यात्रा के माध्यम से दीक्षा स्थल पर पहुंचीं और आचार्य भगवंत के समक्ष संयम ग्रहण करने के लिए तैयार हुईं।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांसी बस्ती रातानाडा में शिक्षक - विद्यार्थी सम्मान समारोह, मेगा पीटीएम और वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा दिवस का आयोजन
डॉ. जाखड़ ने शिक्षाविदों और विद्यालय प्रबंधन को बालिका शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने का किया आह्वान
पश्चिमी सीमा पर तैनात जवानों के लिए जोधपुर में हुआ विशाल रक्तदान शिविर
जैन समाज के युवाओं ने दिखाई देशभक्ति की अनूठी मिसाल
जोधपुर। भारत-पाक सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के जीवन रक्षा हेतु जैन समाज ने एक अनूठी पहल की है। रविवार, 11 मई को जोधपुर के सरदारपुरा डी रोड स्थित दी जोधपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन हॉल में आयोजित एक विशाल रक्तदान शिविर में 222 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह रक्तदान शिविर श्री एस एस जैन ज्ञान श्रावक संघ सिटी पुलिस और श्री सुधर्म जैन नवयुवक मंडल सिटी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
जोधपुर में संपन्न हुए चुनाव, कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
हरिद्वार धर्मशाला के विकास के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएँ प्रस्तावित
जोधपुर। किला रोड स्थित श्री गजमहालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में आज श्रीमाली ब्राह्मण विकास संस्थान हरिद्वार धर्मशाला के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी नंदकिशोर व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रमेश घोष "श्रीमाली" निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उपरोक्त पदों के अलावा, डॉ. अश्विनी श्रीमाली (हाउसिंग बोर्ड) उपाध्यक्ष, प्रकाश शर्मा (फतेहसागर) मंत्री, मुकेश दवे (एयरफोर्स) कोषाध्यक्ष और दुष्यन्त जोशी, किशोर बोहरा तथा शशिकांत दवे सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए।
लादूराम सोनगरा अध्यक्ष, अचल दास सोलंकी उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित
शपथ ग्रहण समारोह में जीनगर समाज के गणमान्य लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत
जोधपुर। आदर्श जीनगर विकास समिति के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में लादूराम सोनगरा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, अचल दास सोलंकी को उपाध्यक्ष, रमेश डाबी को सचिव और श्याम सुंदर आसेरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी प्रेमराज आसेरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कुलदेवी वरुणार्ची एवं योगेश्वरी माताजी का भव्य आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की सहभागिता
80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का हुआ सम्मान
जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज सनकस एवं कश्यप गौत्रीय समिति द्वारा आयोजित कुलदेवी वरुणार्ची एवं योगेश्वरी माता जी का 7वां पाटोत्सव रविवार, 4 मई 2025 को धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन वि.सं. 2082, वैशाख सुदी सप्तमी के शुभ अवसर पर किला रोड स्थित श्री रिक्तेश्वर भैरुनाथ मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया था।
समिति अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा ने बताया कि प्रातः 11:30 बजे गणेश पूजन, मातृका पूजन और पीठ पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद 1 बजे अग्नि स्थापना और हवन का आयोजन किया गया। मध्यान्ह 2:30 बजे कुलदेवी का महा अभिषेक संपन्न हुआ। शाम 5:00 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सायं 6:15 बजे 80 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मांगीलाल व्यास, घनश्याम व्यास, गणपतलाल व्यास, श्रीमती शांता व्यास, श्रीमती पुष्पा त्रिवेदी आदि को माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर और कुलदेवी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन सायं 7:15 बजे महाआरती के साथ हुआ। रात्रि 8 बजे भव्य महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
जोधपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है परशुराम जन्मोत्सव, मंगलवार को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने किया कार्यक्रम का आयोजन
जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर द्वारा गौतम भवन में सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 बजे आयोजित कार्यक्रम के साथ जन्मोत्सव की विधिवत शुरुआत हुई। कार्यक्रम संयोजक माधो प्रकाश जाजड़ा के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधुओं और समाज के सदस्यों ने भाग लिया।
मीडिया प्रमुख डॉ. अजय त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गौ रक्षा संकल्प और गौ पूजन रहा। उपस्थित सभी विप्र जनों ने गौ रक्षा का पवित्र संकल्प लिया। महिला शक्ति ने गौ माता का पूजन किया और 501 दीपक जलाकर आरती की। इस अवसर पर परशुराम उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
100 से अधिक झांकियों ने बिखेरा रंग, हजारों सैन बंधु हुए शामिल
सामाजिक सुधारों पर आधारित झांकियों ने खींचा सबका ध्यान
विशेष झांकियाँ:
सामाजिक संदेश:
शोभायात्रा का मार्ग:
जोधपुर में महावीर उद्यान में हुआ धरना, जैन तीर्थों पर अतिक्रमण और हमलों के विरोध में उठाई गई आवाज
नवकार महामंत्र के जाप से कश्मीर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
जोधपुर। शहर में आज ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। देश भर में जैन समाज द्वारा 24 अप्रैल को आयोजित देशव्यापी आंदोलन के हिस्से के रूप में, यह धरना जोधपुर के महावीर उद्यान में सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक चला। यह धरना मुंबई में एक दिगंबर जैन मंदिर के विध्वंस, मध्य प्रदेश में जैन साधुओं पर हुए हमले और प्रमुख जैन तीर्थ स्थलों पर अतिक्रमण जैसी घटनाओं के विरोध में आयोजित किया गया था।
भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ समारोह का आयोजन
राजपुरोहित समाज ने मनाया गुरुदेव का जन्म उत्सव
जोधपुर। सूर्यनगरी में मंगलवार को राजपुरोहित समाज के आराध्य संत खेताराम जी महाराज का 113 वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जोधपुर सहित आसपास के जिलों से हज़ारों की संख्या में समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। खेतेश्वर दाता के जयकारों से जोधपुर का बारहवीं रोड चौराहा गूंज उठा।
इस अवसर पर बारहवीं रोड चौराहे से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा पांचवीं रोड, शनिचर जी का थान, जालोरी गेट, ओलंपिक चौराहा, तारघर होते हुए गांधी मैदान पहुँची जहाँ यह संपन्न हुई। शोभायात्रा में उज्जैन के महाकाल, कनाना की आंगी गैर, सहित विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक झाँकियाँ शामिल थीं। शोभावयात्रा के माध्यम से सामाजिक जागरूकता और नशा मुक्ति का संदेश भी दिया गया।
जोधपुर में एनजीओ ने की सराहनीय पहल, बच्चों के चेहरे खिल उठे
मसूरिया बालाजी पहाड़ी स्थित स्कूल में हुआ वितरण
स्व. श्री सत्यदेव पुरोहित की स्मृति में और संत खेतेश्वर जयंती के उपलक्ष में CHB-15 सेक्टर विकास समिति और जोधपुर ब्लड डोनर्स ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, घांची नवयुवक मंडल और राजपुरोहित मेडिकल मित्र मंडल ने भी आयोजित किए रक्तदान शिविर
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने रक्तदान शिविरों में लिया भाग
जोधपुर। कई रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 15 सेक्टर विकास समिति और जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री सत्यदेव पुरोहित पुत्र मानमल पुरोहित की पुष्पांजलि व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 15 सेक्टर विकास समिति के अध्यक्ष कमल किशोर जसमतिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवा महिला और बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। जिसमें कार्यक्रम में 50 से अधिक रक्तदान परिवार जन एवं युवा, महिला, मोहल्ले वासी एवं विकास समिति पदाधिकारी ने मिलकर रक्तदान किया। इस मौके पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, पूर्व जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल, स्थानीय पार्षद विक्रम सिंह पवार, सत्यनारायण पुरोहित, सत्यजीत पुरोहित, अंकित पुरोहित आशीष पुरोहित, परिवारजन और और विकास समिति के राज कुमार माथुर पृथ्वी सिंह एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सुरसागर मंडल ने सीवांची गेट स्थित गौशाला में किया सफाई कार्यक्रम, समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का प्रयास
सामाजिक समरसता और समानता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 16 दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजा का समापन
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ होगा मेले का समापन
जोधपुर। शहर में आज 16 अप्रैल को ब्रह्मपुरी भागीपोल पर धींगा गवर मेला का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित 16 दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजा के अंतिम दिन, शाम को स्वर्णाभूषणों से सजी गवर की भव्य झांकी निकाली जाएगी। यह जोधपुर में मनाया जाने वाला एक अनूठा त्योहार है, जिसे स्थानीय लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।