जोधपुर में रंगों और भक्ति का संगम, पांच सौ से ज़्यादा महिलाओं ने धूमधाम से उठाया फागोत्सव का आनंद
श्याम भक्ति से ओतप्रोत होरियों ने बांधा समां, सत्संग भवन बना मथुरा-वृंदावन
जोधपुर। शहर में रंगों का त्यौहार होली धूमधाम से मनाया गया। माताजी भक्ति सागर ग्रुप ने सरदारपुरा स्थित सत्संग भवन में एक भव्य फागोत्सव का आयोजन किया, जिसमें लगभग पाँच सौ महिलाओं ने भाग लिया। सभी आगंतुकों का अबीर-गुलाल से स्वागत किया गया।
माताजी भक्ति सागर ग्रुप के प्रमुख संरक्षक संतोष-प्रेम राठी ने बताया कि इस आयोजन में फूलकौर मुंदड़ा, रेणु मकवाना, सुमित्रा लीला, कंचन लोहिया, और मुन्नी भाटी बतौर अतिथि मौजूद रहीं। ग्रुप की अध्यक्ष मीना परिहार के नेतृत्व में मीना जांगिड़, प्रेमलता सोनी, पूर्णिमा हर्ष, कुसुम शारडा, शोभा जोशी, सोनिया जांगिड़, इंदिरा सोनी, शांता बुग और सीमा जाजू सिंघवी सहित अनेक महिलाओं ने श्याम भक्ति से ओत प्रोत होरियों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
फाल्गुनियों पोशाक में सजी-धजी महिलाओं ने पुष्प होली खेली और रंगों और संगीत के इस सम्मोहक माहौल में झूमती हुई नज़र आईं। सुर और रंग की छटा इतनी मनमोहक थी कि सत्संग भवन कुछ देर के लिए मथुरा-वृंदावन जैसा लगने लगा।
इस आयोजन में कांता मुंदड़ा, उषा सोनी, मधु भंडारी, गीता माछर, अनु बुग, शांता बुग, बंटी बुग, रीना बुग, मधु हेडा, निशा शाह, संतोष मूथा, प्रभा डागा, विमला, प्रीति, शशि मुंदड़ा, मैंना लद्दड़, उषा बंग, ममता बाहेती, शांता शर्मा, मधु तापड़िया, चंचला, यशोदा देवड़ा, सुमन टाक, लक्ष्मी अग्रवाल, संतोष कछवाहा, सविता भट्ट, कृष्णा गहलोत, आशा बाहेती, कंचन मुथा, पदमा राठी, शारदा टाक, संतोष जैन, सपना गोटी, संतोष मंगल, इंद्रा कंसारा, और गंगा लिंबा आदि ने अपना भरपूर योग दान दिया।