महिला दिवस पर विशेष, ठाकुर जी और राधे रानी की आलौकिक झांकी का होगा श्रृंगार
फागणियां ड्रेस कोड के साथ महिलाओं का होगा भक्तिमय आयोजन
जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह रंगारंग कार्यक्रम 8 मार्च, शनिवार को शाम 5:00 बजे चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में आयोजित होगा। समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में ठाकुर जी और राधे रानी की आलौकिक झांकी का अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा। झांकी को पुष्पों की होली खेलाई जाएगी, जिससे एक मनमोहक दृश्य तैयार होगा।
कार्यक्रम की खासियत समाज की विभिन्न महिला भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत 'होरियो' का गायन होगा। मधुर भजनों से माहौल भक्तिमय हो उठेगा। इस अवसर पर महिलाओं के लिए 'फागणियां' ड्रेस कोड रखा गया है। समाज की महिला मंडल की महिलाएं इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई हैं और एक यादगार आयोजन करने के लिए पूरी तन्मयता से काम कर रही हैं। सभी श्रीमाली ब्राह्मण समाज के सदस्यों और महिलाओं से इस फागोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।
Post A Comment:
0 comments: