खींवराज हैंडीक्राफ्ट के प्रकाश सांखला और हरीश सांखला ने जिला चिकित्सालय प्रतापनगर को आवश्यकतानुसार दिया फर्नीचर
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने जताया आभार, जीनगर समाज के अध्यक्ष जानकीदास चौहान भी रहे मौजूद
उपचिकित्सा स्टाफ की लापरवाही से मरीज को झेलनी पड़ी गंभीर पीड़ा, वीडियो हुआ वायरल
मरीज के परिजन ने लगाया गंभीर आरोप, मांगी जाँच और कार्रवाई
जोधपुर। जालोरी गेट स्थित महात्मा गांधी अस्पताल (MGH) में चिकित्सा लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। निलेश सोनी नामक व्यक्ति ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी माता जी 19 जून 2025 को सुबह लगभग 6:30 बजे गिर गईं और उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत गांधी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया।
शिकायत के अनुसार, शुरुआती कुछ घंटों में अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग किया, लेकिन ड्यूटी बदलने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई। सोनी के अनुसार, अस्पताल का स्टाफ बेहद लापरवाह और असंवेदनशील हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को खुद अपनी सास के ज़ख्मों पर पट्टी करनी पड़ी और खून रोकने के लिए उपाय करने पड़े। बार-बार आग्रह करने के बावजूद अस्पताल स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया।
सोनी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी अस्पताल प्रशासन को सौंपा है और इसकी जांच की मांग की है। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कैसे मरीज को आवश्यक चिकित्सा सहायता नहीं मिल रही है। सोनी ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य मरीज को ऐसी पीड़ा न सहनी पड़े। महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेहसिंह भाटी ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
ये तो गनीमत रही कि सोनी की पत्नी आयुर्वेद शल्य चिकित्सा में निपुण थी, इसलिये उन्होंने अपनी सास का प्रारंभिक उपचार किया। वर्ना कुछ अप्रिय घटना भी घटित हो सकती थी। लेकिन सभी लोग इस तरह की किस्मत नही रखते, जिनके घर मे पारिवारिक सदस्य मेडिकल की समझ रखते हों।
अब ये MGH अधीक्षक पर निर्भर करता है कि वे इस गंभीर आरोप की जांचकर न्यायसंगत, उचित कार्रवाई करते है या नहीं?
परिजन ने वीडियो के साथ किया खुलासा, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
डॉ. राकेश विश्रोई की आत्महत्या और डॉ. रवि शर्मा की मौत के बाद रेजिडेंट्स में आक्रोश, कार्य बहिष्कार का ऐलान
चार प्रमुख मांगों के साथ प्रशासन पर बढ़ाया दबाव
1. संबंधित व्यक्ति को तत्काल पद से हटाया जाए।
2. एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।
3. कॉलेज प्रशासन द्वारा एक आंतरिक जांच समिति गठित की जाए, जिसकी प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट साझा की जाए।
4. रेजिडेंट डॉक्टरों के मानसिक स्वास्थ्य, कार्य-सुरक्षा और कार्य वातावरण में सुधार किया जाए।
मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को संबोधित ज्ञापन में समयबद्ध डीपीसी और पदस्थापना सूची जारी करने की मांग
वर्षों से खाली पड़े पदों पर पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने से नर्सेज में रोष
जोधपुर के वार्ड संख्या-16 में पिछले कई दिनों से बह रहा है सीवरेज का गंदा पानी, टूटी सड़कें और आवारा पशुओं ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त
मंदिरों, अस्पताल और बाजारों के पास बहता अशुद्ध पानी, प्रशासन की उदासीनता से आक्रोश
उम्मेद अस्पताल ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए निकाली जागरूकता रैली, आमजन को किया प्रेरित
"रक्तदान महादान है"- जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया
जोधपुर में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" के अनुरूप हुआ आयोजन
सीएमएचओ का कुड़ी भगतासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण, सुविधाओं में सुधार के दिए आदेश
मरीजों की सुविधाओं पर जोर, डॉक्टरों व स्टाफ को दिए स्पष्ट निर्देश
अस्पताल में 24 घंटे 108 सेवा, दो डॉक्टरों की तैनाती और अन्य सुविधाओं का आदेश
जोधपुर समेत कई जिलों में चिलचिलाती धूप ने जन जीवन किया अस्त-व्यस्त, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
गर्मी से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारियाँ
जोधपुर के मिलिट्री अस्पताल और रेलवे अस्पताल ने किया आपसी सहयोग का करार, युद्ध और आपदा में मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा
समन्वित चिकित्सा सेवाओं से मरीजों को मिलेगा फायदा
ICU एम्बुलेंस, मेडिकल बेड, भोजन सहित सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध
जोधपुर नगर निगम को भेजी गई सुविधाओं की सूची
जोधपुर। शहर में सुदर्शन सेवा संस्थान ने सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन और चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग का ऐलान किया है। संस्थान की हाल ही में हुई कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता ने बताया कि सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, सुदर्शन सेवा संस्थान नगर निगम और प्रशासन को अपनी सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। इसमें ICU एम्बुलेंस, मिनि ICU एम्बुलेंस और अन्य सभी उपलब्ध वाहन शामिल हैं।
श्याम सेवा संस्थान ने की आरती, देश की खुशहाली व अमन-चैन की कामना
नर्सिंग स्टाफ ने ली देश सेवा में तन-मन-धन से योगदान देने की शपथ
4200 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ, 85 से ज़्यादा डॉक्टरों ने की सेवा
आयुर्वेद, होम्योपैथी, योगा समेत सभी चिकित्सा पद्धतियों का मिला लाभ
स्व. श्री सत्यदेव पुरोहित की स्मृति में और संत खेतेश्वर जयंती के उपलक्ष में CHB-15 सेक्टर विकास समिति और जोधपुर ब्लड डोनर्स ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, घांची नवयुवक मंडल और राजपुरोहित मेडिकल मित्र मंडल ने भी आयोजित किए रक्तदान शिविर
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने रक्तदान शिविरों में लिया भाग
जोधपुर। कई रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 15 सेक्टर विकास समिति और जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री सत्यदेव पुरोहित पुत्र मानमल पुरोहित की पुष्पांजलि व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 15 सेक्टर विकास समिति के अध्यक्ष कमल किशोर जसमतिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवा महिला और बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। जिसमें कार्यक्रम में 50 से अधिक रक्तदान परिवार जन एवं युवा, महिला, मोहल्ले वासी एवं विकास समिति पदाधिकारी ने मिलकर रक्तदान किया। इस मौके पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, पूर्व जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल, स्थानीय पार्षद विक्रम सिंह पवार, सत्यनारायण पुरोहित, सत्यजीत पुरोहित, अंकित पुरोहित आशीष पुरोहित, परिवारजन और और विकास समिति के राज कुमार माथुर पृथ्वी सिंह एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।