Serious allegation of medical negligence in MGH. MGH में चिकित्सा लापरवाही का गंभीर आरोप।उपचिकित्सा स्टाफ की लापरवाही से मरीज को झेलनी पड़ी गंभीर पीड़ा।

उपचिकित्सा स्टाफ की लापरवाही से मरीज को झेलनी पड़ी गंभीर पीड़ा, वीडियो हुआ वायरल

मरीज के परिजन ने लगाया गंभीर आरोप, मांगी जाँच और कार्रवाई

जोधपुर जालोरी गेट स्थित महात्मा गांधी अस्पताल (MGH) में चिकित्सा लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। निलेश सोनी नामक व्यक्ति ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी माता जी 19 जून 2025 को सुबह लगभग 6:30 बजे गिर गईं और उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत गांधी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया।

शिकायत के अनुसार, शुरुआती कुछ घंटों में अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग किया, लेकिन ड्यूटी बदलने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई। सोनी के अनुसार, अस्पताल का स्टाफ बेहद लापरवाह और असंवेदनशील हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को खुद अपनी सास के ज़ख्मों पर पट्टी करनी पड़ी और खून रोकने के लिए उपाय करने पड़े। बार-बार आग्रह करने के बावजूद अस्पताल स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया।

सोनी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी अस्पताल प्रशासन को सौंपा है और इसकी जांच की मांग की है। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कैसे मरीज को आवश्यक चिकित्सा सहायता नहीं मिल रही है। सोनी ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य मरीज को ऐसी पीड़ा न सहनी पड़े। महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेहसिंह भाटी ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

ये तो गनीमत रही कि सोनी की पत्नी आयुर्वेद शल्य चिकित्सा में निपुण थी, इसलिये उन्होंने अपनी सास का प्रारंभिक उपचार किया। वर्ना कुछ अप्रिय घटना भी घटित हो सकती थी। लेकिन सभी लोग इस तरह की किस्मत नही रखते, जिनके घर मे पारिवारिक सदस्य मेडिकल की समझ रखते हों।

अब ये MGH अधीक्षक पर निर्भर करता है कि वे इस गंभीर आरोप की जांचकर न्यायसंगत, उचित कार्रवाई करते है या नहीं?

परिजन ने वीडियो के साथ किया खुलासा, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Post A Comment:

0 comments: