Articles by "Yoga"
Yoga लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

प्रताप नगर के सुभाष पार्क में आयोजित योग शिविर ने लोगों को किया स्वस्थ और तंदुरुस्त

योग प्रशिक्षक मधु डागा ने किया शिविर का समापन, सम्मानित किया गया योग टीम को

जोधपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रताप नगर के सुभाष पार्क में 2 जून से शुरू हुआ 29 दिवसीय योग शिविर आज रविवार को सम्पन्न हुआ। इस शिविर में शहर के महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के समापन पर योग प्रशिक्षक मधु डागा और मुकेश डागा को योग टीम द्वारा दुपट्टा और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, कपालभाती, भ्रामरी, पद्मासन सहित अनेक आसन शामिल थे। योग प्रशिक्षक मधु डागा ने बताया कि उन्होंने 29 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से योगाभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से शरीर में स्थिरता, धैर्य और मानसिक स्पष्टता आती है। उन्होंने जोधपुर वासियों से अपील की कि वे घर पर भी नियमित योग करें और स्वस्थ जीवन जीएं।

शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं ने बताया कि नियमित योग से उन्हें काफी राहत मिली है और वे योग सीखने में रुचि ले रही हैं। वोरा राम गुजर ने यह जानकारी दी। बच्चों की स्कूल खुलने के कारण शिविर का समापन किया गया। इस शिविर ने शहर वासियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा- तनाव भरे वातावरण में प्रतिदिन योगाभ्यास जरूरी, बारिश में भीगते हुए लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

मेहरानगढ़ के अलावा मंडोर उद्यान और सम्राट अशोक उद्यान में भी हुए योग कार्यक्रम, हजारों लोगों ने लिया भाग, 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग' रही थीम

जोधपुरशहर में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य, एक योग" थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में इन्द्रदेव की कृपा से हुई बारिश ने भी योगियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आने दी। जोधपुर में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित जिला स्तरीय समारोहों में हजारों लोगों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया।

मेहरानगढ़ दुर्ग:

केन्द्रीय कला-संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ महर्षि पतंजलि की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के बाद योग प्रोटोकॉल का पालन किया गया। शहर विधायक अतुल भंसाली विशिष्ट अतिथि थे। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार ने औषधीय पादप देकर अतिथियों का स्वागत किया। जिला नोडल अधिकारी डा. शरीफ़ खां ने बताया कि बरसात के बीच विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता ने सामूहिक योगाभ्यास किया। डा. गोपाल नारायण शर्मा और डा. रामलाल चौधरी के निर्देशन में ममता पटेल, प्रियदर्शनी कल्ला, उपेन्द्र और सुमन दाधीच जैसे मुख्य योग प्रदर्शकों ने  योग की सुंदर प्रस्तुति दी। यहाँ लगभग 2300 लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में प्रतिदिन योगाभ्यास करना अत्यंत आवश्यक है।

मण्डोर उद्यान:

मण्डोर उद्यान में आयोजित जिला स्तरीय योग समारोह में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छवाहा मुख्य अतिथि और महापौर वनिता सेठ विशिष्ट अतिथि थीं।  समारोह प्रभारी डा. सीमा कच्छवाहा ने बताया कि डा. कृष्ण गोपाल शर्मा के निर्देशन में राजपाल सिंह, मनीषा, प्रीति और मोहित ने योग प्रदर्शन किया। यहाँ लगभग 1000 लोगों ने योगाभ्यास में भाग लिया।

सम्राट अशोक उद्यान:

तीसरे जिला स्तरीय योग समारोह का आयोजन सम्राट अशोक उद्यान में हुआ जहाँ सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी मुख्य अतिथि थे। कृषि मंडी के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र मेघवाल विशिष्ट अतिथि थे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जवाहर चौधरी भी उपस्थित थे। नोडल अधिकारी डा. नवनीत दाधीच और सहायक नोडल अधिकारी डा. विक्रम गोपाल ने बताया कि डा. दीपा जोशी के संचालन में उम्मेद कंवर, प्रीति खोखर, गजेन्द्र सिंह और रजनी ने योग प्रदर्शन किया। मुक्ता माथुर द्वारा संचालित मोहिनी योग संस्थान ने भी योग समारोह में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यहाँ लगभग 2200 लोगों ने योगाभ्यास किया।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी और कर्म योग जीवन ट्रस्ट ने किया संयुक्त आयोजन, इम्यूनिटी बढ़ाने वाले आसनों की दी जानकारी

योग गुरु नईम खान बोले- योग से दूर होती हैं स्वास्थ्य संबंधी बाधाएं, जीवन में आता है शांति और उत्साह, थीम रही 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग'

जोधपुरअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी और कर्म योग जीवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुझावड़, गंगाणा फांटा स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योगाचार्य नईम खान ने उपस्थित लोगों को योग शिक्षाओं की जानकारी दी और स्वास्थ्य के लिए उपयोगी योगासन सिखाए।

योगाचार्य नईम ने कहा कि योग एक शिक्षा पद्धति है जिससे स्वास्थ्य सम्बन्धी बाधाएं व रोग दूर होते हैं और शांति, उत्साह व जोश का संचार होता है।

यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि योग गुरु नईम ने अपने पुत्र योगी नाउद खान के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हस्त उत्तानासन, शंशाकासन, भुंजगासन, शंस्कासन, मेरूदण्ड आसन, पाद हस्तासन, मरोड आसन, नाडी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी, मकरासन योगासन आदि की जानकारी दी तथा सेहत के लिए कई उपयोगी आसन सिखाएं।

यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी ने मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग जीवन में बेहतर स्वास्थ्य के साथ अनुशासन भी लाता है।


यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट मेंबर निसार अहमद खिलजी ने नईम खान का परिचय देते हुए बताया कि उन्होंने जोधपुर के मेहरानगढ़ किले के जसवंत थड़ा स्थल सहित 40 देशों में लाखों लोगों के लिए योग की हजारों कार्यशालाएं आयोजित की हैं।

यूनिवर्सिटी डीन एकेडमिक्स डॉ. इमरान खान पठान ने कहा कि आमजन में योग के प्रति जन चेतना एवं वैश्विक एकता लाने के लिए केन्द्र की ओर से इस बार के 11वें योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग‘ रखी गई है।

योग कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी डीन अकेडमिक, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टाफगन सहित एनसीसी व स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के पूर्व में अखिल भारतीय मीर समाज के अध्यक्ष नवाब खान, योग गुरू नईम व योगी नाउद का राजस्थानी पगडी से स्वागत सम्मान किया गया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

"एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम पर 1560 से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

उप महानिरीक्षक सुधीर हुड्डा ने दी बधाई, कहा- योग जीवनशैली का अहम हिस्सा

जोधपुरसहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल,  (BSF) ने 21 जून 2025 को शानदार तरीके से 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम की थीम थी "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" (Yoga for one earth, one health)। आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम में 1560 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक सुधीर हुड्डा (सीमांत मुख्यालय, सीसुब राजस्थान), कमांडेंट देवेन्द्र सिंह (मुख्य अनुदेशक, सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीसुब जोधपुर), अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक, प्रशिक्षणार्थी नव-आरक्षक, संस्थान की महिला कर्मचारी, बच्चे और जोधपुर के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सहायक प्रशिक्षण केंद्र के योगा अनुदेशकों के साथ योग अलयांस सोसाइटी, जोधपुर के योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास के बाद योग अलयांस सोसाइटी के बच्चों ने कलात्मक योग का मनमोहक प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सुधीर हुड्डा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को विश्व स्तर पर पहचान मिली है और यह पूरी दुनिया की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए योग अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह उनकी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग बन चुका है। नियमित योग से मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य का बेहतर रखरखाव संभव है। उन्होंने सभी को स्वयं और समाज में योग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।